अपडेटेड 29 March 2025 at 12:12 IST

मेरी पत्नी के 4 आशिक, एक के साथ लिव इन में...धरने पर बैठे पति की गुहार- CM साहब मदद करिए नहीं हो जाएगा मेरठ जैसा कांड

अमित का कहना है कि उसके बॉयफ्रेंड और पत्नी ने मिलकर बड़े बेटे हर्ष की भी हत्या करवा दी थी। वहीं छोटे बेटे को लेकर बॉयफ्रेंड के साथ रह रही है।

Follow : Google News Icon  
Gwalior husband fear like meerut being murdered wife live in relationship boyfriend
मेरी पत्नी के 4 आशिक, एक के साथ लिव इन में...धरने पर बैठे पति की गुहार- CM साहब मदद करिए नहीं हो जाएगा मेरठ जैसा कांड | Image: Social Media

यूपी के मेरठ में सौरभ हत्याकांड की चर्चा पूरे देश में है। पत्‍नी मुस्‍कान रस्‍तोगी ने अपने प्रमी साहिल के साथ मिलकर जिस तरह पति सौरभ की हत्या की और फिर उसके 15 टुकड़े कर नीले रंग के ड्रम में भर दिया, उससे हर उन पतियों में खौफ बैठा है जिनकी पत्‍नियां शादी के बाद भी ब्‍वॉयफ्रेंड के साथ रिलेशन में उलझी हैं। ऐसा ही एक पति मध्‍य प्रदेश के ग्वालियर में सामने आया है। उसने अपनी हत्या की आशंका जताई है। पति का कहना है कि उसके पत्‍नी के 4 ब्‍वॉयफ्रेंड हैं। वो एक साथ लिव इन रिलेशन में रहती है। उसका ब्‍वॉयफ्रेंड हत्या की धमकी दे रहा है। पति का कहना है कि उसकी मदद नहीं की गई तो मेरठ जैसा कांड हो जाएगा।

जब पुलिस ने युवक की बात को गंभीरता से नहीं सुना तो पति परेशान होकर फूलबाग चौराहे पर CM के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठ गया और CM और अब डॉ मोहन यादव से मदद की गुहार लगाई है। जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के एबी रोड स्थित मेंहदी वाला सैय्यद इलाके में रहने वाला अमित कुमार सेन मेरठ के ड्रम कांड के बाद दहशत में हैं। दरअसल अमित अपनी पत्नी से प्रताड़ित है। पीड़ित पति अमित का आरोप है कि उसकी पत्नी अब तक तीन से चार बॉयफ्रेंड बना चुकी है। इन दिनों वह घर छोड़कर राहुल बाथम नामक बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही है।

बड़े बेटे की हत्या करवा चुकी है पत्‍नी

अमित का कहना है कि उसके बॉयफ्रेंड और पत्नी ने मिलकर बड़े बेटे हर्ष की भी हत्या करवा दी थी। वहीं छोटे बेटे को लेकर बॉयफ्रेंड के साथ रह रही है। ऐसे में जब उसने इसका विरोध किया तो बॉयफ्रेंड उसे हत्या करने की धमकी दे रहा है। युवक ने बताया कि उसकी पत्नी पूजा छोटे बेटे के नाम पर कॉल करके पैसों की मांग करती है। अमित को आशंका है कि मेरठ में सौरभ ड्रम हत्याकांड की तरह उसका भी कत्ल हो सकता है। इस मामले को लेकर वह कई बार थाने में शिकायत करने गया लेकिन पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की। ऐसे में परेशान होकर अमित ग्वालियर के फूल बाग चौराहे पर CM के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठ गया।

Advertisement

सीएम मोहन यादव से लगाई मदद की गुहार

अमित के मुताबिक, उन्होंने कई बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जब न्याय नहीं मिला तो वह फूलबाग चौराहे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठ गया और सुरक्षा की मांग कर रहा है। वहीं जनकगंज थाना प्रभारी वीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि फिलहाल उनके पास इस मामले की कोई शिकायत नहीं आई है। यदि शिकायत पहले दर्ज कराई गई है, तो उसकी जांच की जाएगी। पुलिस ने आश्वासन दिया कि शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- Meerut Murder Case: पति के 15 टुकड़े करने के बाद नशेड़ी साहिल की बाहों में मुस्‍कान का 'बेशर्म डांस', अय्याशी का नया VIDEO

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 29 March 2025 at 12:12 IST