अपडेटेड 12 March 2025 at 15:55 IST
गुलजार अंसारी ने खुद को बताया संजीव मिश्रा, 12वीं की छात्रा को प्यार में फंसाया और लेकर फरार; UP में लव जिहाद से हड़कंप
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मुस्लिम युवक ने हिंदू बन पहले एक युवती से दोस्ती की फिर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर एक दिन युवती को अगवा कर फरार हो गया।
- भारत
- 3 min read

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मुस्लिम युवक ने हिंदू बन पहले एक युवती से दोस्ती की फिर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर एक दिन युवती को अगवा कर फरार हो गया। युवती के पिता के तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज तलाश शुरु कर दी है। परिजन अपनी बेटी को वापस पाने के लिए मुख्यमंत्री व एसपी से गुहार लगा रहे हैं। वहीं घटना की जानकारी होते ही हिंदू नेता भी पीडि़त के घर पहुंचकर जानकारी ले रहे हैं और जल्द आरोपी की गिरफ्तार का आश्वासन दे रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक कुशीनगर नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र एक गांव में गन्ना क्रेसर पर उत्तराखंड के भगवानपुर थाना मंगलौर का रहने वाला 30 वर्षीय गुलजार अंसारी काफी महीनों से मजदूरी का कार्य कर रहा था। जहां से कुछ दूरी पर स्थित एक ब्राह्मण के परिवार में अक्सर दूध लेने जाया करता था। उसी दौरान उसकी नजर ब्राह्मण परिवार की 12वी में पढ़ने वाली बेटी पर पड़ी और उसने नाम बदलकर संजीव मिश्रा बतलाया। एक समाज से होने की बात सुन धीरे धीरे दोनों में पहले दोस्ती हुई फिर दोनो में नजदीकियां बढ़ीं।
गुलजार अंसारी ने नाम बदलकर संजीव मिश्रा बताया
गुलजार अंसारी से संजीव मिश्रा बने लव जिहादी ने युवती की मासूमियत का फायदा उठाया और उसे प्रेमजाल में फंसाने में कामयाब हो गया। जिसके बाद वह 27 दिंसबर 2024 को अचानक अगवा कर अपने साथ उत्तराखंड लेकर चला गया। जब इसकी जानकारी जहां युवक काम करता था उसके मालिक को दी गई तो क्रेसर का मालिक हैरान रह गया। लोकलज्जा के डर से परिजन कुछ दिन तक चुप रहे लेकिन लव जिहाद की शिकार हुई बेटी परिजनों को वापस चाहिए थी तो परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस भी मामलें की गंभीरता को देखते हुए मिली तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी।
Advertisement
युवती की मां मुख्यमंत्री से कर रही गुहार
अपनी बेटी को वापस पाने की उम्मीद में युवती की मां ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथ जोड़कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए सुरक्षित बेटी को वापस लाने की मांग की है। वहीं लव जिहाद का मामला सामने आने के बाद भाजपा व हिंदू नेता नीरज सिंह बिट्टू पीड़ित परिवार के घर अपने हिंदू कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर दोषियों पर सख्त कार्यवाही का आश्वाशन दिया। इस संबंध में नेबुआ नौरंगिया थानेदार रामसहाय चौहान ने बताया तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर पुलिस गुलजार की तलाश में लगी हुई है। जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 12 March 2025 at 15:55 IST