अपडेटेड 19 July 2025 at 14:53 IST
ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में BDS छात्रा ने की आत्महत्या, प्रोफेसर और मैनेजमेंट पर प्रताड़ना का लगाया आरोप, हिरासत में दो लोग
Sharda University Student Suicide: ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में एक छात्रा ज्योति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सुसाइड नोट में अपने प्रोफेसर पर उसने प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मामले पर बवाल मचा है।
- भारत
- 3 min read

Greater Noida University Student Suicide News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शारदा यूनिवर्सिटी में ज्योति नाम की एक छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। सुसाइड नोट में छात्रा ने प्रोफेसर पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले पर बवाल बढ़ता जा रहा है। उत्पीड़न मामले में विवि प्रशासन ने दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
ज्योति बीडीएस सेकंड ईयर की स्टूडेंट थी। कथित तौर पर उसने मंडेला गर्ल्स हॉस्टल में 12वें फ्लोर पर कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें ज्योति ने अपनी मौत का जिम्मेदार दो प्रोफेसरों को ठहराया है।
‘सॉरी… मैं अब और नहीं जी सकती’
सुसाइड नोट में ज्योति ने अपने दो प्रोफेसर और मैनेजमेंट के ऊपर मेंटल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। उसने लिखा, "अगर मेरी मौत हुई तो इसके लिए PCP और डेंटल मेडिकल के टीचर जिम्मेदार होंगे। महेंद्र सर और शैरी मैम मेरी मौत के लिए जिम्मेदार हैं। मैं चाहती हूं कि वो सलाखों के पीछे जाएं।"
छात्रा ने सुसाइड नोट में आरोप लगाए, “उन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित और अपमानित किया है। उनकी वजह से लंबे समय से स्ट्रेस में हूं। मैं चाहती हूं कि उन्हें भी वो सब सहना पड़े, जो मैंने सहा। सॉरी… मैं अब और नहीं जी सकती।”
Advertisement
छात्रों ने किया हंगामा
शारदा यूनिवर्सिटी में ज्योति के सुसाइड की खबर फैलते ही बवाल मचना शुरू हो गया। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे। उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जुलूस निकालकर नारेबाजी भी की। यूनिवर्सिटी के छात्रों का कहना है कि छात्रों के ऊपर मेंटली प्रेशर डाला जाता है और ज्योति के ऊपर एक फेक साइन करने का आरोप लगाया गया था। इसके चलते वह काफी परेशान चल रही थी।
छात्रों ने पुलिस पर भी लापरवाही करने का आरोप लगाया है। इसके चलते छात्र और पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई। बाद में पुलिस ने छात्रों को समझाकर शांत किया।
Advertisement
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया
मामले पर एडीसीपी सुधीर कुमार ने कहा, "कल शारदा विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने विश्वविद्यालय के छात्रावास में आत्महत्या कर ली। पुलिस को इसकी सूचना मिली। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। छात्रा के परिजन विश्वविद्यालय प्रशासन से नाराज थे। इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन और उनके बीच बातचीत हुई। परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने पैतृक गांव ले जा रहे हैं।"
उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन को बताया गया कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए एक प्रक्रिया अपनाई जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है। दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।"
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 19 July 2025 at 14:53 IST