अपडेटेड 6 July 2025 at 08:17 IST
ग्रेटर नोएडा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शादीशुदा व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका, जो रिश्ते में उसकी मामी लगती थी, की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी और मृतका बीते आठ साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। शुक्रवार को हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने शनिवार सुबह एक मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी मुकीम दादरी के मेवतियान मोहल्ले का निवासी है और ग्रेटर नोएडा में वेल्डिंग का काम करता है। वह अपने परिवार पत्नी और चार बच्चों के साथ रहता था। लुहारली गांव में रहने वाले अपने मामा के घर आना-जाना करते हुए मुकीम का अपनी मामी शबनम से प्रेम संबंध बन गया। लगभग आठ साल पहले शबनम को उसके पति ने तलाक दे दिया था। इसके बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के हैबतपुर में किराये के मकान में लिव-इन में रहने लगे।
शबनम के भी तीन बच्चे, मुकीम की पत्नी करती थी विरोध
शबनम के तीन बच्चे हैं, जबकि मुकीम के चार। दोनों अपने बच्चों को छोड़कर साथ रह रहे थे, लेकिन हाल ही में दोनों ही परिवारों मुकीम की पत्नी और दोनों के बच्चे इस रिश्ते का विरोध करने लगे थे। शबनम लगातार दबाव बना रही थी कि मुकीम अपनी पत्नी को छोड़ दे, जबकि पत्नी इस रिश्ते से नाखुश थी। घरेलू कलह बढ़ने पर मुकीम ने प्रेमिका को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
हत्या की योजना और क्रूर अंजाम
करीब 15 दिन पहले मुकीम ने कुलेसरा स्थित निर्माण विहार कॉलोनी में किराये पर एक कमरा लिया। शुक्रवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसी दौरान मुकीम ने चाकू से शबनम का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। शोर सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शबनम का शव लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा था।
मुठभेड़ में पकड़ा गया मुकीम
शबनम के बेटे ने मुकीम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया। शनिवार सुबह सेक्टर इकोटेक-3 पुलिस की टीम ने चौगानपुर गोलचक्कर के पास मुठभेड़ के बाद मुकीम को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में मुकीम के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, एक तमंचा और बाइक बरामद की है।
पब्लिश्ड 6 July 2025 at 08:17 IST