अपडेटेड 18 July 2024 at 20:09 IST
गोंडा ट्रेन हादसे के पीछे साजिश तो नहीं? लोको पायलट ने एक्सीडेंट से पहले सुनी तेज आवाज
Gonda Train Accident: गोंडा ट्रेन हादसे में एक बड़ा दावा सामने आ रहा है।
- भारत
- 2 min read

Gonda Train Accident: गोंडा ट्रेन हादसे में एक बड़ा दावा सामने आ रहा है। लोको पायलट ने दावा किया है कि उसने एक्सीडेंट से पहले तेज आवाज सुनी थी। ऐसे में इस मामले में इस एंगल से भी जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10-12 डिब्बे ट्रेन से उतर गए। वहीं, इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है तो कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
फिर अचानक हिलने लगी ट्रेन...
इससे पहले कुछ यात्रियों ने भी दावा किया था कि ट्रेन के पटरी से उतरने से पहले तेज आवाज सुनी गई थी। इससे यात्री पहले ही डर गए थे। इसके बाद ट्रेन जोर से हिलने लगी और फिर पटरी से उतर गई।
वहीं, एक यात्री ने अपने फोन से वीडियो बनाते हुए कहा है कि आज ट्रेन हादसे में हम बाल-बाल बच गए। आपको बता दें कि यात्री की आवाज में इस हादसे की भयावह तस्वीर देखने को मिल रही है। वो अपने परिजनों को बताते हुए सुना जा सकता है कि आप लोग घबराइएगा नहीं। हम सलामत हैं।
Advertisement
इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव
- 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है।
- 15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है।
इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद रेल यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
- गोंडा - 8957400965
- लखनऊ - 8957409292
- सीवान - 9026624251
- छपरा - 8303979217
- देवरिया सदर- 8303098950
वहीं, हादसे के बाद CM योगी का भी एक्शन में आ गए हैं। सीएम योगी ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलवा घायलों के समुचित उपचार के निर्देश भी दिए गए हैं।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 18 July 2024 at 18:22 IST