अपडेटेड 24 June 2025 at 14:24 IST
Rape and Blackmailing in Ghaziabad Society: गाजियाबाद की एक पॉश सोसायटी में रहने वाली महिला के साथ जो हुआ, वह किसी भयावह सपने से कम नहीं था। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसी सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने पहले तो भरोसे की दीवार खड़ी की और फिर उसे दरिंदगी और लालच से ढहा दिया। पीड़िता के अनुसार, आरोपी युवक ने बहला-फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और चुपचाप इसका वीडियो भी बना लिया। हैरान कर देने वाली बात यह रही कि इस घिनौने काम में आरोपी की पत्नी भी बराबर की साझेदार निकली। बताया गया है कि महिला ने ही अपने पति की मदद से वीडियो बनाया था।
इसके बाद पीड़ित के साथ शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल। आरोपी कपल ने महिला को लगातार धमकाया कि अगर उसने कुछ भी कहा, तो वीडियो को सोशल मीडिया पर डालकर वायरल कर दूंगा। डर और सामाजिक बदनामी की चिंता में महिला चुप रही, लेकिन इस चुप्पी की कीमत उसे बहुत भारी चुकानी पड़ी। शिकायत के अनुसार, आरोपी कपल ने महिला से अब तक कुल 24 लाख रुपये नकद और 25 तोला सोने के जेवर ऐंठ लिए। महिला ने जब इस ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आवाज उठाई, तब जाकर मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आने की उम्मीद है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है।
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की एक हाई-राइज सोसायटी में रहने वाली तलाकशुदा महिला ने अपने साथ हुए सुनियोजित अपराध की जो कहानी बताई, वह न केवल चौंकाने वाली है बल्कि रिश्तों की आड़ में किए जा रहे अपराधों की एक खौफनाक तस्वीर भी पेश करती है। महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने 14 वर्षीय बेटे के साथ इस सोसायटी में रहती है और टिफिन सर्विस का छोटा-सा कारोबार करती है। उसकी जिंदगी सामान्य थी, लेकिन ढाई साल पहले उसकी मुलाकात उसी सोसायटी में रहने वाली एक महिला रिया से हुई। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और फिर रिया का उसके घर आना-जाना शुरू हो गया।
कुछ समय बाद रिया का पति उदित, जो मूल रूप से गुरदासपुर, पंजाब के फतेहगढ़ चुड़िया का रहने वाला है, भी उसके घर आने-जाने लगा। दोनों परिवारों में मेलजोल बढ़ता गया, और यही मेलजोल एक महिला के लिए सबसे बड़ा धोखा बन गया। महिला के मुताबिक, एक दिन उदित ने घर में अकेले पाकर पीड़ित महिला को चाय में नशीली दवा मिलाकर पिला दी और उसके साथ कथित तौर पर रेप किया। बाद में पीड़िता को उदित ने बताया कि उसकी पत्नी रिया ने पूरे कृत्य का वीडियो बना लिया है। यह सुनकर महिला सन्न रह गई। इसके बाद शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल। कपल ने वीडियो दिखाकर महिला से 24 लाख रुपये नकद और 25 तोला सोने के जेवर ऐंठ लिए। महिला डर और बदनामी के डर से चुप रही, लेकिन जब ब्लैकमेलिंग हद से बढ़ गई, तो उसने हिम्मत कर पुलिस का दरवाजा खटखटाया।
पीड़िता की शिकायत पर गाजियाबाद पुलिस ने उदित और उसकी पत्नी रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में महिला के आरोपों को गंभीरता से लिया गया है और मामले में और भी तथ्य सामने आ सकते हैं। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी। यह मामला यह दर्शाता है कि कैसे कुछ लोग दोस्ती और रिश्तों की आड़ में भरोसे का नाजायज फायदा उठाकर किसी की जिंदगी तबाह कर सकते हैं। गाजियाबाद की यह घटना समाज के लिए एक चेतावनी है सतर्क रहना अब केवल जरूरत नहीं, मजबूरी बन चुकी है।
पीड़ित महिला ने बताया कि 1 अप्रैल 2024 की सुबह करीब 10 बजे, रिया अपने पति उदित के साथ उसके घर आई। उस वक्त महिला का बेटा स्कूल गया हुआ था। जब वह रसोई में काम करने गई, तब रिया और उदित ने मिलकर उसकी चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया। चाय पीते ही महिला बेहोश हो गई। महिला का आरोप है कि उसके बाद उदित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसे होश आया, तो वह सदमे में थी। समाज और बदनामी के डर से उसने यह बात किसी से नहीं कही। लेकिन यही चुप्पी उसकी सबसे बड़ी कमजोरी बन गई। इसी चुप्पी का फायदा उठाकर उदित ने घटना का वीडियो बनाकर महिला को ब्लैकमेल करना शुरू किया। उसने धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया, तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। इसके बाद वह कई बार महिला के फ्लैट पर आया और उसके साथ जबरदस्ती करता रहा। इस गुनाह में उसकी पत्नी रिया पूरी तरह शामिल थी।
पब्लिश्ड 24 June 2025 at 14:24 IST