अपडेटेड 13 November 2024 at 14:10 IST

मोबाइल पर फोटो दिखा होती थी डील, गाजियाबाद के होटल में जिस्‍मफरोशी का धंधा;इस हाल में मिली कॉलगर्ल्स

दिल्‍ली-मेरठ रोड पर कोयो होटल में छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार महिलाओं सहित एक युवक और होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया है।

Follow : Google News Icon  
 ghaziabad news prostitution racket busted hotel room 4 callgirl arrested
मोबाइल पर फोटो और कीमत बता होती थी डील, गाजियाबाद के होटल में चल रहा था जिस्‍मफरोशी का रैकेट | Image: PTI

गाजियाबाद में पुलिस ने जिस्‍मफरोशी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। दिल्‍ली-मेरठ रोड पर कोयो होटल में छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार महिलाओं सहित एक युवक और होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिलाओं से पूछताछ के बाद उनके घरवालों को सौंप दिया। मौके पर आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है।

जानकारी के मुताबिक एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय की शिकायत पर निवाड़ी थाने में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि दिल्ली-मेरठ मार्ग पर खिंदौड़ा गांव के कार्तिक चौधरी का कोयो होटल है। यहां मैनेजर खिंदौड़ा गांव का ही शिवम कुमार है। पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि इस होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है।

मोबाइल पर महिलाओं की फोटो दिखा फिक्‍स होती थी मीटिंग

मुखबिरों की सूचना को पुख्‍ता कर पुलिस ने होटल पर छापा डाला। छापेमारी के दौरान होटल के अलग-अलग कमरों में चार महिलाएं और एक युवक पकड़े गए। जब उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि बीते एक महीने से यहां देह व्‍यापार का धंधा चल रहा था। ग्राहक और लड़कियों को बिना आधार या अन्‍य आईडी के कमरा दिया जाता था।

Advertisement

मोबाइल पर ही महिलाओं के फोटो भेजे जाते थे। एसीपी ने बताया कि आरोपित शिवम कुमार व एक युवक को हिरासत में ले लिया है। मालिक की तलाश की पुलिस दबिश दे रही है।

इंदिरापुरम में भी पकड़ा गया गैंग

Advertisement

इसके अलावा, इंदिरापुरम कोतवाली के वसुंधरा सेक्टर एक में फ्लैट में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने पर्दाफाश किया। रविवार को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही तीन महिलाओं को रेस्क्यू किया गया। जांच में पता चला कि यहां चार महीने से देह व्यापार का धंधा चल रहा था।

इसे भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई के कट्टर दुश्मन गैंगस्‍टर कौशल चौधरी की पत्‍नी गिरफ्तार, फोन पर करती थी गलत काम

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 13 November 2024 at 14:10 IST