अपडेटेड 11 November 2024 at 15:14 IST

लॉरेंस बिश्नोई के कट्टर दुश्मन गैंगस्‍टर कौशल चौधरी की पत्‍नी गिरफ्तार, फोन पर करती थी गलत काम

हरियाणा पुलिस ने जेल में बंद कुख्‍यात गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी गुरुग्राम से हुई है।

Follow : Google News Icon  
gangster kaushal chaudhary wife arrested by gurugram Police
gangster kaushal chaudhary wife arrested by gurugram Police extortion lawrence bishnoi | Image: AI

हरियाणा पुलिस ने जेल में बंद कुख्‍यात गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी गुरुग्राम से हुई है। कौशल चौधरी की पत्‍नी पर फोन कर लोगों से रंगदारी मांगले का गंभीर आरोप है। बता दें कि कौशल चौधरी जेल में बंद है। उसे गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई का कट्टर दुश्मन माना जाता है। देवेंद्र बंबीहा की हत्‍या के बाद से चौधरी बंबीहा गैंग संभालता है।

कौशल चौधरी पर हत्या, रंगदारी, फिरौती, लूट और अपहरण के कई मामले पंजाब और गुरुग्राम में दर्ज हैं। जानकारी के मुताबिक कौशल चौधरी दुबई में रहता था। दुबई में बैठकर ही वो हरियाणा और पंजाब में अपने वारदातों को अंजाम देता था। साल 2021 में पंजाब और हरियाणा पुलिस ने ज्‍वाइंट ऑपरेशन में चौधरी को धर दबोचा था। तभी से वो जेल में है। कौशल चौधरी के बारे में कहा जाता है कि लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे विक्की मिद्दीखेड़ा के हत्यारों को हथियार चौधरी ने ही मुहैया कराई थी।

कौशल से बदला लेने के लिए लॉरेंस बिश्नोई ने करवाई थी मूसेवाला की हत्या

इसी विक्की की हत्या का बदला लेने के लिए लॉरेंस ने सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई। इस हत्या के बाद कौशल चौधरी ने खुली धमकी दी थी कि वो अब लॉरेंस बिश्नोई की हत्‍या करेगा।

Advertisement

इससे पहले भी कौशल चौधरी ने लॉरेंस बिश्नोई के एक करीबी बिजनेसमैन के घर इंग्लैंड में फायरिंग करवाई थी और घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी थी। एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई भी कौशल चौधरी को हर हाल में मारना चाहता है, क्योंकि चौधरी उसकी गैंग पर पलटवार कर सकता है। कौशल चौधरी के पास भी लॉरेंस बिश्नोई की तरह बड़ी तादात में शूटर्स हैं, नेटवर्क है और पैसा भी है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- दलिया फीका, फल में केला...जिम ट्रेनर करता था हाईफाई महिलाओं से ऐसी चैटिंग, एकता हत्याकांड में खुलासा

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 11 November 2024 at 15:14 IST