अपडेटेड 10 January 2024 at 06:18 IST

अब गाजियाबाद का भी बदलेगा नाम? जय श्री राम के नारों के साथ मिली निगम की सहमति; जानिए पूरा मामला

Ghaziabad News: अब गाजियाबाद का भी नाम बदलने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। निगम ने प्रपोजल को स्वीकार कर लिया है।

Follow : Google News Icon  
Ghaziabad Name Change
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन | Image: X

Ghaziabad News: गाजियाबाद में नगर निकाय ने मंगलवार, 9 जनवरी को पहली बार अपनी बोर्ड बैठक के एजेंडे में जिले का नाम बदलने की मांग रखी है। यह कदम हिंदू संगठनों द्वारा बार-बार की गई मांग के बाद आया है। इस बैठक में दो विकल्प सामने आए हैं- 'गजनगर' और 'हरनंदी नगर'। आपको बता दें कि निगम ने गाजियाबाद का नाम बदलने के प्रपोजल पर अपनी मुहर लगा दी है। अब योगी सरकार इसपर फैसला ले सकती है। बताया जा रहा है कि प्रपोजल पर मुहर लगने के दौरान जोर-शोर से जय श्री राम के नारे लगाए गए।

स्टोरी की खास बातें

  • गाजियाबाद का बदला जाएगा नाम?
  • प्रपोजल पर निगम की मिली सहमति
  • योगी सरकार लेगी अंतिम फैसला

गाजियाबाद का बदला जाएगा नाम?

अभी केवल निगम से प्रस्ताव पास हुआ है। चर्चा अभी जारी है कि गाजियाबाद का नाम बदलकर क्या रखा जाएगा। इसका अंतिम फैसला योगी सरकार लेगी। आपको बता दें कि 14 नवंबर 1976 से पहले गाजियाबाद को मेरठ की तहसील के रूप में जाना जाता था। 14 नवंबर को इसे जिला बनाया गया। गाजियाबाद की वेबसाइट के मुताबिक, गाजियाबाद की स्थापना गाजी-उद-दीन ने 1740 में की थी। उस वक्त इसे गाजीउद्दीननगर के नाम से जाना जाता था। हालांकि, बाद में इसे छोटा करके गाजियाबाद कर दिया गया।

इन स्थानों के नाम बदल चुकी है योगी सरकार

योगी सरकार अभी तक कई स्थानों के नाम बदल चुकी है। योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज, मुगलसराय को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया है। इसके अलावा झांसी का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई किया गया। अब देखना ये है कि योगी सरकार गाजियाबाद के नाम को लेकर कब फैसला लेती है।

ये भी पढ़ेंः तो क्या चीन को खुश करने के लिए मालदीव के मंत्री ने दिया अपमानजनक बयान... सवालों में घिरे मुइज्जू!

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 9 January 2024 at 21:27 IST