अपडेटेड 18 January 2025 at 10:22 IST
UP News: नोएडा में स्कूल से लापता हुए 4 छात्र सकुशल बरामद
UP News: नोएडा में स्कूल से लापता हुए चार छात्र सकुशल बरामद कर लिए गए हैं।
- भारत
- 1 min read
UP News: नोएडा के थाना ईकोटेक-तीन क्षेत्र में स्थित बाल इंटर कॉलेज से लापता हुए 11वीं कक्षा के चार छात्रों को पुलिस ने शुक्रवार शाम को सकुशल बरामद कर लिया।
पुलिस उपयुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि छात्र 15 जनवरी को सुबह सात बजे से स्कूल के छात्रावास से लापता हो गए थे और इस संबंध में स्कूल प्रबंधन की शिकायत के आधार पर थाने में मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि छात्रों को सकुशल बरामद करने के लिए पुलिस की छह टीमों का गठन किया गया था।
अवस्थी ने बताया कि नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से चारों छात्रों को सकुशल बरामद कर लिया गया।
Advertisement
उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान चार में से दो छात्रों ने बताया कि वे कुछ विषय में फेल हो गए थे और डर की वजह से यह बात अपने घर वालों को नहीं बता पा रहे थे।
पुलिस को पता चला कि बरामद चारों छात्र आपस में दोस्त है, इसलिए सभी साथ गए थे।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 18 January 2025 at 10:22 IST