अपडेटेड 14 February 2025 at 11:20 IST

Hathras: शादी समारोह से लौट रहा था परिवार, नदी में गिरी तेज रफ्तार कार; 2 बच्चों समेत 4 की मौत

दुर्घटना उस समय हुई जब कार सवार लोग अलीगढ़ से एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद एटा जिले के जलेसर लौट रहे थे। हादसे में दो बच्चों समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  
hathras accident
Hathras Accident | Image: Representative Image (META AI)

Hathras Accident News: हाथरस जिले में जरेरा गांव के पास एक कार के नहर में गिर जाने से दो बच्चों समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार देर रात दुर्घटना उस समय हुई जब कार सवार लोग अलीगढ़ से एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद एटा जिले के जलेसर लौट रहे थे।

पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मृतकों में बबलू (45), उसके भाई की पत्नी पूनम (35), पूनम की बेटियां काव्या (3) और भूमि (1) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पांच लोग घायल हुए हैं, जिनका सिकंदरा राऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है, वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: मुस्लिम टोपी पहने CM योगी का डीपफेक वीडियो हुआ VIRAL, लखनऊ में 'प्यारा इस्लाम' अकाउंट पर FIR दर्ज

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 14 February 2025 at 11:20 IST