अपडेटेड 13 February 2025 at 14:59 IST
मुस्लिम टोपी पहने CM योगी का डीपफेक वीडियो हुआ VIRAL, लखनऊ में 'प्यारा इस्लाम' अकाउंट पर FIR दर्ज
FIR दर्ज करने के बाद पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। साइबर क्राइम सेल की मदद से डीपफेक वीडियो पोस्ट करने वाले शख्स की तलाश की जा रही है।
- भारत
- 2 min read

Uttar Pradesh News: यूपी के CM योगी आदित्यनाथ की डीपफेक वीडियो बनाकर वायरल करने पर बड़ा एक्शन हुआ है। हजरतगंज थाने में मामले को लेकर FIR दर्ज हो गई है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपी की जानकारी जुटाने में जुटी है।
सीएम योगी आदित्यनाथ का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें उन्हें मुस्लिम टोपी पहने दिखाया गया।
लखनऊ के थाने में दर्ज हुई FIR
हजरतगंज के नरही इलाके में रहने वाले BJP नेता राजकुमार तिवारी ने डीपफेक वीडियो को लेकर FIR दर्ज करवाई है। 'प्यारा इस्लाम' नाम के एक सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ केस हुआ। भारतीय न्याय संहिता की धारा 352, 353 ,196(1), 299 और IT एक्ट 66 के तहत FIR दर्ज की गई।
वायरल डीपफेक वीडियो में CM योगी आदित्यनाथ को मुस्लिम टोपी पहने दिखाया गया। वहीं, बैकग्राउंड में एक गाना बज रहा है। इस वीडियो को AI की मदद से तैयार किया गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही थी।
Advertisement
साइबर सेल की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
FIR दर्ज करने के बाद पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। साइबर क्राइम सेल की मदद से डीपफेक वीडियो पोस्ट करने वाले शख्स की तलाश की जा रही है।
पहले भी वायरल हो चुके हैं कई डीपफेक वीडियोज
गौरतलब है कि डीपफेक से फर्जी वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मशहूर हस्तियां इसका शिकार हो रही है। इससे पहले भी सीएम योगी आदित्यनाथ के डीपफेक वीडियो बनाकर वायरल किए जा चुके हैं। ऐसे ही एक मामले में मई 2024 में नोएडा से एक शख्स की गिरफ्तारी हुई थीं। पुलिस ने सीएम योगी का डीपफेक वीडियो बनाने के मामले में आरोपी को पकड़ा था।
Advertisement
सीएम योगी ही नहीं पीएम मोदी और महात्मा गांधी के डीपफेक वीडियो बनाने जा चुका है। इसको लेकर बलिया में अज्ञात लोगों पर केस भी दर्ज हुआ था।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 February 2025 at 14:57 IST