अपडेटेड 13 February 2025 at 09:42 IST

अखिलेश यादव को बर्दाश्त नहीं हुई CM योगी की ये बात! पलटवार में कहा- और कुछ लोगों ने चोरी से सरकार बना ली

UP: अखिलेश यादव ने CM योगी की उस बयान पर जवाब दिया है, जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों ने चोरी छुपे कोरोना की वैक्सीन लगवाई और कुंभ में डुबकी भी लगा आए।

Follow : Google News Icon  
Akhilesh Yadav-CM Yogi Adityanath
अखिलेश यादव ने सीएम योगी की टिप्पणी पर जवाब दिया. | Image: PTI

Yogi Adityanath Vs Akhilesh Yadav: योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच इन दिनों इशारों-इशारों में हमले हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकाल की नाकामियों को गिनाते हैं तो समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बिना नाम लिए पलटवार करते हुए हैं। इसी तरह उत्तर प्रदेश के दोनों दिग्गजों के बीच फिर से इशारों-इशारों में वार-पलटवार हुआ है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों बिजनौर में एक बयान दिया। इसमें अखिलेश यादव का नाम मुख्यमंत्री योगी ने नहीं लिया, लेकिन हमलों से स्पष्ट था कि इशारा समाजवादी पार्टी के मुखिया पर है। उसी के जवाब में अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा। इसमें भी योगी आदित्यनाथ का जिक्र नहीं था, लेकिन जवाब के तरीके से पता चलता है कि मुख्यमंत्री की बात पर ये पलटवार किया गया है। अखिलेश यादव ने 'X' पर लिखा- 'और कुछ लोगों ने चोरी से सरकार बना ली।'

अखिलेश पर CM योगी ने क्या बयान दिया?

अखिलेश यादव ये कमेंट मुख्यमंत्री योगी की उस टिप्पणी को लेकर आया, जिसमें कहा गया कि 'चोरी छुपे कोरोना की वैक्सीन लगवाई और कुंभ में डुबकी भी लगा आए।' मुख्यमंत्री योगी ने बिजनौर के एक कार्यक्रम में कहा था- 'कुछ लोगों (अखिलेश यादव) की आदत है। चोरी छिपे कुछ लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई और दूसरों से कहते रहे कि मत लगवाओ। ऐसे ही चोरी छिपे चुपचाप संगम में डुबकी लगाकर आ गए, लेकिन जब जनता पुण्य का भागीदार बनने के लिए जा रही है तो कह रहे हैं कि मत जाओ। जनता कहां मानने वाली है, क्योंकि जनता उनकी (अखिलेश यादव) असलियत जान चुकी है। जब इनको अवसर मिला था, तब इन्होंने कुछ नहीं किया।'

प्रयागराज में 50 करोड़ लोग त्रिवेणी संगम में स्नान कर लेंगे- CM योगी

अपने बयान में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ये नया उत्तर प्रदेश है। 25 करोड़ की आबादी है और कल तक प्रयागराज में 50 करोड़ लोग मां गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी संगम में स्नान कर लेंगे। दुनिया में 50 करोड़ की आबादी कहां होगी तो उत्तर प्रदेश के लोग बता सकते हैं कि आस्था को स्नान करना हो तो प्रयागराज में आइए, जहां 50 करोड़ लोग महाकुंभ में स्नान करने आए हैं।' मुख्यमंत्री ने कहा कि करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ जा रहे हैं और 26 फरवरी तक रेला इसी तरह चलता रहेगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाकुंभ: सपा सांसदों पर हेमा मालिनी ने किया पलटवार

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 13 February 2025 at 09:42 IST