sb.scorecardresearch

Published 20:28 IST, October 7th 2024

नरसिंहानंद विवाद: भड़काऊ पोस्ट और मंदिर के बाहर भीड़ जुटाने के आरोप में फंसे मोहम्मद जुबैर; FIR दर्ज

डासना देवी मंदिर के पदाधिकारी ने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नररेट ऑफिस पहुंचकर इस मामले में लिखित शिकायत दी थी, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए केस दर्ज किया है।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
Cases Lodged in Haridwar Over Provocative Slogans During Protest Against Narsinghanand
भड़काऊ पोस्ट और मंदिर के बाहर भीड़ जुटाने के आरोप में फंसे मोहम्मद जुबैर, FIR दर्ज | Image: PTI

FIR On Mohammad Zubair on Yati Narsinghanand Controversial Case: गाजियाबाद के डासना मंदिर में यति नरसिंहानंद का मोहम्मद साहब पर दिए गए विवादित बयान पर संग्राम थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब इस मामले में अल्ट न्यूज के सह संपादकर और फैक्टचेकर मोहम्मद जुबैर पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। जुबैर पर डासना मंदिर के बाहर भीड़ इकट्ठा करने का आरोप है। दरअसल शुक्रवार (4 अक्टूबर) को डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने मोहम्मद साहब को लेकर विवादित टिप्पणी वायरल हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने एक विशेष समुदाय की याचिका पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। इसके बाद मंदिर के और यति साधुओं ने भी इस विवादित बयान दिए और मामला देखते ही देखते बढ़ गया।

डासना देवी मंदिर के पदाधिकारी ने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नररेट ऑफिस पहुंचकर इस मामले में लिखित शिकायत दी थी अब इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने जुबैर के खिलाफ बीनीएस 2023 की धारा 196, धारा 228, धारा 299, धारा 356 (3) और धारा 351 (2) के तहत केस दर्ज किया है। बता दें कि गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने एक विशेष समुदाय के खिलाफ बयान दिया था, जिसके बाद बवाल मच हुआ है। इस विरोध पर डासना देवी के मंदिर पर कुछ असामाजिक तत्व पहुंचें थे और पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था. वहीं मंदिर के महंत को पुलिस ने हिरासत में लेकर कहां रख रखा है, इस बारे में पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है।

 

बीजेपी नेत्री डॉ. उदिता त्यागी ने भी 7 अक्टूबर को गाजियाबाद के वेव सिटी थाने में सोशल मीडिया पर यति नरसिंहानंद के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट को लेकर ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर के खिलाफ एफआईआर pic.twitter.com/oQYUrFt422

— dhruv seva trust (@DhruvSeva) October 7, 2024


बीजेपी नेत्री उदिता त्यागी ने की थी मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी की मांग

वहीं बीजेपी नेत्री डॉ. उदिता त्यागी ने भी 7 अक्टूबर को गाजियाबाद के वेव सिटी थाने में सोशल मीडिया पर यति नरसिंहानंद के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट को लेकर ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर के खिलाफ एफआईआर की मांग की थी। गाजियाबाद पुलिस ने मोहम्मद जुबैर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। डासना मंदिर के बाहर हुई हिंसा के दो दिन बाद, जिसके मुख्य पुजारी यति नरसिंहानंद हैं। इस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मंदिर के बाहर हुई हिंसा एक सुनियोजित साजिश थी, जिसे सोशल मीडिया पोस्ट के द्वारा रची गई थी।


मोहम्मद जुबैर पर कई धाराओं में मामला दर्ज

मोहम्मद जुबैर पर आईपीसी की धारा 196, 228, 299, 356 (3) और 351 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पिछले हफ्ते, गाजियाबाद पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर त्रिवेंद्र सिंह की शिकायत के आधार पर यति नरसिंहानंद पर उनकी टिप्पणी के लिए मामला दर्ज किया था। यति को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, हालांकि मीडिया रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि उन्हें हिरासत में लिया गया है। 29 सितंबर को, पुलिस ने कहा था कि नरसिंहानंद ने गाजियाबाद के लोहिया नगर में हिंदी भवन में कथित रूप से विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिसके बाद उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन और पुलिस शिकायतें शुरू हो गई थीं।


मोहम्मद जुबैर पर पहले से कई मामले दर्ज

आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब अल्ट न्यूज के सह संपादक मोहम्मद जुबैर के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज हुई हो। इसके पहले भी मोहम्मद जुबैर पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयानबाजी और लोगों के खिलाफ घृणा फैलाने के संबंध में पहले भी बहुत सी एफआईआर दर्ज हैं। सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर हम मोहम्मद जुबैर की पोस्ट देख सकते हैं कि वो कैसी पोस्ट करते हैं या किन पोस्ट को रीपोस्ट करते हैं। वहीं दूसरी ओर, डासना के पुजारी ने अपने नफरत भरे भाषणों के लिए बार-बार विवाद खड़ा किया है, जबकि उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हैं। 

यह भी पढ़ेंः नरसिंहानंद विवाद में ओवैसी की एंट्री, कहा-हिंदू भाइयों से कहता हूं...

Updated 20:28 IST, October 7th 2024