sb.scorecardresearch

Published 17:45 IST, October 7th 2024

नरसिंहानंद विवाद में ओवैसी की एंट्री, कहा-हिंदू भाइयों से कहता हूं दशहरा आ रहा है, किसके इशारे पर...

ओवैसी ने कहा, 'ये शख्स जिसने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बैठकर अपना वीडियो जारी करके रसूल की शान में गुस्ताखी करने की कोशिश की?'

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
asaduddin-owaisi-yati-narsinghanand
नरसिंहानंद विवाद में ओवैसी की एंट्री, कहा-हिंदू भाइयों से कहता हूं दशहरा आ रहा है, किसके इशारे पर.. | Image: PTI / Facebook

Asaduddin Owaisi On Yati Narsinghanand: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में स्थित डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के मोहम्मद साहब पर दिए गए विवादित बयान पर मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब इस विवाद में हैदारबाद के AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी कूद पड़े हैं। सोमवार को तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने महंत यति नरसिंहानंद पर हमला बोला। आपको बता दें कि यति नरसिंहानंद के विवादित बयान के बाद गाजियाबाद के अलावा कई अन्य जिलों में भी प्रदर्शन हुए थे। वहीं डासना मंदिर के बाहर प्रदर्शन करने वालों में अब तक पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मंदिर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है।


एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार (7 अक्टूबर) को तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए यति नरसिंहानंद पर हमला बोला। ओवैसी ने कहा, 'ये शख्स जिसने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बैठकर अपना वीडियो जारी करके रसूल की शान में गुस्ताखी करने की कोशिश की। मजलिस ने कल हैदराबाद में पुलिस कमिश्नर से जाकर मुलाकात की। हमने कहा कि इसके खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए। बताइए आप.... मैं हमारे हिन्दू भाइयों से कहना चाह रहा हूं, जो आज भी हमारे देश में ऐसे दलित हमारे भाई हैं, ऐसे बैकवर्ड क्लास के हमारे भाई हैं, जो आज भी सही सेक्युलरिज्म को मानते हैं।'


वो कौन शख्स है? जिसके इशारे पर हमारे नबी...

ओवैसी ने इस दौरान यति नरसिंहानंद पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा, 'बताइए दशहरा आ रहा है... कौन है वो शख्स जिसके इशारे पर हमारे नबी की शान के खिलाफ बकवास करता है? कौन है वो शख्स जो कहता है मैं मोहम्मद साहब का एफईजी बनाकर उसको जलाउंगा? बताइए मेरे भाई आखिर ये नफरत क्यों पैदा हो चुकी है?' इस दौरान ओवैसी ने इस पीएम मोदी और आरएसएस चीफ मोहन भागवत का नाम लेते हुए उनसे सवाल किया है। हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने इस दौरान संसद में शपथ ग्रहण के दौरान अपने नारे को उचित ठहराया था और कहा था कि 'जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फलस्तीन' का नारा लगाकर उन्होंने कुछ गलत नहीं किया।


जानिए क्या है पूरा मामला

गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने मोहम्मद साहब को लेकर एक विवादित बयान दिया जिसके बाद पूरे देश में विवाद खड़ा हो गया है। यति नरसिंहानंद पर गाजियाबाद से लेकर हैदराबाद तक इस विवादित बयान को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। देश भर में नरसिंहानंद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वहीं एक फिरोज खान नाम के शख्स ने फेसबुक नरसिंहानंद का गला काटने पर एक लाख का ईनाम भी घोषित कर दिया। हालांकि बाद में गाजियाबाद के वेवसिटी थाने में इस शख्स के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई।


शुक्रवार की रात को दिया था विवादित बयान

इसके पहले शुक्रवार (4 अक्टूबर) की रात को यति नरसिंहानंद ने मोहम्मद साहब को लेकर विवादित बयान दिया था। जैसे ही इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हुआ, बड़ी संख्या में लोग गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के बाहर यति नरसिंहानंद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंच गए। मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के बयानों को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मंदिर परिसर को चारो ओर से सुरक्षा के मद्देनजर घेर लिया और अब तक प्रदर्शन के दौरान उग्र होते 12 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

यह भी पढ़ेंः  यति नरसिंहानंद को जान से मारने की धमकी, वेव सिटी थाने में FIR दर्ज,विवादित बयान के बाद हुआ था हंगामा 

Updated 17:45 IST, October 7th 2024