अपडेटेड 15 January 2025 at 14:48 IST

Mahakumbh 2025: चीन में कोहराम मचाने वाले HMPV वायरस का महाकुंभ में खौफ, विदेशी श्रद्धालु पर नजर; प्रशासन ने की ये तैयारी

महाकुंभ के लिए विदेशों से भी श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने का सिलसिला जारी है। रूस से लेकर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों से बड़ी संख्या में लोग आकर सनातन सं

Follow : Google News Icon  
HMPV Virus Fear in Mahakumbh 2025
HMPV Virus Fear in Mahakumbh 2025 | Image: PTI

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आगाज हो गया है। 2 दिन के अंदर ही करोड़ों श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। दुनियाभर में महाकुंभ को लेकर महाकुंभ को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। हालांकि इस बीच महाकुंभ में HMPV वायरस को लेकर प्रशासन की टेंशन बढ़ गई है।

भारत में HMPV वायरस के अबतक कुल 18 मामले सामने आए हैं। वैसे तो यह वायरस कोरोना के मुकाबल कम खतरनाक बताया जा रहा है। हालांकि चीन में इसे लेकर मचे कोहराम के चलते भारत में भी चिंता बढ़ रही है।

दुनिया के कोने-कोने से पहुंच रहे श्रद्धालु

महाकुंभ के लिए विदेशों से भी श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने का सिलसिला जारी है। रूस से लेकर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों से बड़ी संख्या में लोग आकर सनातन संस्कृति से रूबरू हो रहे हैं।

विदेशी श्रद्धालुओं की जांच के लिए खास इंतजाम

हालांकि इस बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक HMPV वायरस के खतरे को देखते हुए विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की गहन जांच के लिए प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि श्रद्धालुओं को बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है। HMPV में बड़े क्राउड को HMPV जैसे वायरस से बचने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। इसके लिए एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर विशेष जांच की व्यवस्था की गई। विदेश से आने वाली श्रद्धालुओं की गहन जांच की जा रहा है।

Advertisement

महाकुंभ में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

गौरतलब है कि महाकुंभ की शुरुआत पौष पूर्णिमा (19 जनवरी) के दिन से हो गई है और इसका समापन महाशिवरात्रि (26 फरवरी) को होगा।  दिन के अंदर ही 5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। मकर संक्रांति (14 जनवरी) के अवसर पर 3.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में अमृत स्नान किया। एक महीने से भी ज्यादा समय तक चलने वाले दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh: सबसे सुंदर साध्वी वर्षा रिछारिया के पास मनचाहे प्यार को वश में करने का मंत्र! बोलीं- '11 दिन में न हो असर तो...'

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 15 January 2025 at 14:47 IST