अपडेटेड 18 October 2025 at 13:32 IST

'पाकिस्‍तान की अब खैर नहीं, उसकी एक-एक इंच जमीन भारतीय मिसाइल की जद में', ब्रह्मोस की पहली खेप रवाना कर बोले राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जीत अब हमारी आदत बन गई है। पाकिस्तान की हर इंच जमीन अब हमारी ब्रह्मोस की पहुंच में है।

Follow : Google News Icon  
Rajnath Singh
Rajnath Singh | Image: ANI
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज, लखनऊ स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई से ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे दुश्मन अब ब्रह्मोस से बच नहीं पाएंगे। पाकिस्तान की हर इंच जमीन अब हमारी ब्रह्मोस की पहुंच में है।

लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई में निर्मित मिसाइलों के पहले बैच को हरी झंडी दिखाने के दौरान मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ मौके पर मौजूद रहे।

पाकिस्तान की हर इंच जमीन अब हमारी पहुंच में- राजनाथ 

इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया है कि जीत अब हमारे लिए कोई मामूली बात नहीं है। जीत हमारी आदत बन गई है। अब हमें इस आदत को न सिर्फ बनाए रखना है, बल्कि इसे और मजबूत करने का संकल्प लेना है। देश को पूरा भरोसा है कि हमारे दुश्मन अब ब्रह्मोस से बच नहीं पाएंगे। पाकिस्तान की हर इंच जमीन अब हमारी ब्रह्मोस की पहुंच में है।'

सपनों को हकीकत में बदलने की शक्ति- राजनाथ सिंह

उन्होंने आगे कहा, 'आज का कार्यक्रम केवल एक प्रक्षेपण नहीं है, यह भावी पीढ़ियों को यह संदेश देने का गौरवपूर्ण क्षण है कि भारत में अपने सपनों को हकीकत में बदलने की शक्ति है। इसी आत्मविश्वास ने हमें ऑपरेशन सिंदूर में सशक्त बनाया, जहां ब्रह्मोस केवल एक प्रणाली नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्र की सुरक्षा का सबसे बड़ा व्यावहारिक प्रमाण साबित हुआ है।'

Advertisement

लखनऊ अब तकनीक का शहर- राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह आगे कहते हैं, ‘आज जब लखनऊ की इस धरती पर डिफेंस सेक्टर से जुड़ी इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल हो रही है। तो खुशी के साथ गौरव का भाव भी मेरे अंदर स्वाभाविक रूप से आ रहा है। लखनऊ अब तकनीक का शहर बन गया है अब यह उद्योग का शहर बन गया है। जो भी उत्तर प्रदेश में हो रहा है मैं उसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। ये परियोजना देश के बढ़ते आत्मविश्वास और बढ़ती ताकत का प्रतीक है।’

पीएम मोदी ने दी थी जानकारी

जान लें कि कुछ महीने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रह्मोस मिसाइलों का निर्माण लखनऊ में किए जाने की जानकारी दी थी। अब ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल प्रणाली की निर्माता कंपनी ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने लखनऊ के सरोजिनी नगर स्थित अपने अत्याधुनिक केंद्र में मिसाइलों की पहली खेप का उत्पादन सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: कौन हैं तेज प्रताप की साली करिश्मा? जिन्हें लालू ने टिकट देकर किया खेला!
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 18 October 2025 at 13:32 IST