अपडेटेड 18 October 2025 at 11:33 IST
कौन हैं तेज प्रताप की साली करिश्मा राय? जिन्हें लालू ने टिकट देकर किया खेला! चुनाव आयोग से भी कनेक्शन
आरजेडी ने तेज प्रताप यादव की चचेरी साली करिश्मा राय को टिकट देकर परसा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है।
- भारत
- 3 min read

Who is Karishma Rai: चुनाव जीतने के लिए सभी राजनीतिक दल हर दांव-पेच आजमा रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। यहां पर आरजेडी ने परसा विधानसभा सीट से डॉ. करिश्मा राय को टिकट दिया है। खास बात यह है कि करिश्मा राय लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की चचेरी साली हैं।
आरजेडी ने वरिष्ठ नेता चंद्रिका राय की भतीजी करिश्मा राय को पार्टी का टिकट देकर परसा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। चंद्रिका राय तेज प्रताप यादव के ससुर हैं। फिलहाल तेज प्रताप यादव का पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ चल रहा विवाद कोर्ट में है।
कौन हैं डॉ. करिश्मा राय?
डॉ. करिश्मा राय पेशे से डेंटिस्ट हैं। वह राजनीति में नया चेहरा मानी जा रही हैं। हालांकि उनके परिवार का राजनीति में बड़ा रसूख रहा है। उनके दादा मुख्यमंत्री और चाचा कैबिनेट मिनिस्टर रहे हैं।
दादा की विरासत बढ़ाएंगी करिश्मा
परसा सीट पर राय परिवार का दबदबा रहा है। करिश्मा के दादा दरोगा प्रसाद राय 1952 में पहली बार परसा सीट से जीत हासिल की और विधानसभा पहुंचे। इसके बाद से वह यहां से लगातार जीत दर्ज करते रहे। इसके बाद उन्होंने 1970 में मुख्यमंत्री का पद संभाला। 2015 में वह परसा सीट से विधायक चुने गए थे। इससे पहले वह जेडीयू से जीतते आए थे।
Advertisement
RJD ने करिश्मा राय पर खेला दांव
करिश्मा राय का लालू परिवार से अच्छा संबंध है। करिश्मा तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय की बड़ी चचेरी बहन हैं जिन्होंने दोनों की शादी में खूब सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन फिर उनके रिश्तों में खटास आ गई। लेकिन अब सालों बाद समीकरण पूरी तरह से बदल चुका है। करिश्मा को टिकट देना पुराने मतभेदों को खत्म करने की दिशा में सोचा-समझा कदम और लालू परिवार की एकजुटता को मजबूत करने का प्रयास माना जा रहा है।
करिश्मा का चुनाव आयोग से कनेक्शन
वहीं अगर करिश्मा के चुनाव आयोग से कनेक्शन की बात की जाए तो उनके पति विजय सिंह यादव सीजीएसटी कमिश्नर और निर्वाचन आयोग के नोडल अधिकारी हैं। करिश्मा हाल ही में तेजस्वी यादव की मौजूदगी में आरजेडी में शामिल हुई थीं।
Advertisement
तेज प्रताप 6 साल के लिए आरजेडी से निष्कासित
बता दें कि लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को इसी साल मई में आरजेडी से 6 साल के लिए बाहर कर दिया था। इसके पीछे की वजह उनका कथिततौर पर एक फेसबुक पोस्ट था जिसमें एक अनुष्का नाम की महिला के साथ उनके 12 साल पुराने रिश्ते का जिक्र था। इससे लालू परिवार पर सवाल उठने लगे थे।
महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप
पार्टी से निष्कासन के बाद तेज प्रताप ने सितंबर में 'जनशक्ति जनता दल' नाम की नई पार्टी बनाई। बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने अपनी पार्टी के 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है।वह खुद वैशाली की महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे।
बिहार में दो चरणों में चुनाव
बता दें कि बिहार में दो चरणों में विधानसभा का चुनाव होना है। पहले चरण के लिए 6 नवबंर को मतदान होगा। इस चरण में कुल 121 सीटें हैं। वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। इस चरण में 122 विधानसभा सीटें शामिल हैं। दोनों चरणों की वोटिंग के बाद 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 18 October 2025 at 11:33 IST