अपडेटेड 28 November 2025 at 14:23 IST

UP: दवा कराने दिल्‍ली जा रही थी नेवी ऑफिसर की पत्नी आरती, TTE ने चलती ट्रेन से दिया धक्‍का, मौत; हत्या का मुकदमा दर्ज

पटना से आनंद विहार जा रही एक स्पेशल ट्रेन में टीटीई से टिकट विवाद के बाद एक महिला की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि टीटी ने सामान फेंकने के बाद उसे धक्का दिया, जिससे उसकी मृत्यु हुई।

Follow : Google News Icon  
TTE Booked for Murder After Navy Officer's Wife Found Dead on Tracks; Family Suspects Foul Play
UP: दवा कराने दिल्‍ली जा रही थी नेवी ऑफिसर की पत्नी आरती, TTE ने चलती ट्रेन से दिया धक्‍का, मौत; हत्या का मुकदमा दर्ज | Image: X/Pixabay

पटना से आनंद विहार जा रही एक स्पेशल ट्रेन में टीटीई से टिकट विवाद के बाद एक महिला की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि टीटी ने सामान फेंकने के बाद उसे धक्का दिया, जिससे उसकी मृत्यु हुई। रेलवे जीआरपी ने टीटीई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक महिला 32 वर्षीय आरती यादव थीं, जो नेवी ऑफिसर अपने पति के कहने पर इलाज के लिए अकेले दिल्ली जा रही थीं। दरअसल मामला ये था कि आरती यादव का रिजर्वेशन दूसरे ट्रेन में था लेकिन गलती से वह पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट ट्रेन में बैठ गईं। टिकट को लेकर ट्रेन में मौजूद टीटीई संतोष से उनकी अनबन हो गई। मृतक महिला के जीजा अनिल कुमार ने आरोप लगाया है कि टिकट को लेकर टीटीई संतोष कुमार से विवाद होने के बाद टीटीई ने उन्हें चलती ट्रेन से धक्का दिया।

इलाज कराने दिल्‍ली जा रही थीं आरती यादव

मृतक महिला के जीजा अनिल कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि आरती यादव कानपुर स्टेशन से स्पेशल ट्रेन के एस 11 कोच की सीट नंबर चार पर रिजर्वेशन के साथ सफर कर रही थी। वह अपनी दवा लेने के लिए दिल्ली जा रही थी, लेकिन गलती से गलत ट्रेन में चढ़ गई। जैसे ही ट्रेन भरथना रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, टीटीई संतोष कुमार ने विवाद शुरू कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि टीटीई ने पहले सामान चार किलोमीटर पहले फेंक दिया और फिर आरती को धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisement

आरती यादव के पति अजय यादव नौसेना में कार्यरत हैं और इस समय चेन्नई में तैनात हैं। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है। महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। रेलवे सीओ उदय प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि उन्हें परिजनों द्वारा तहरीर प्राप्त हो गई है। तहरीर के आधार पर टीटीई के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विवेचना के आधार पर जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- Vladimir Putin India Visit: ट्रंप टैरिफ के बाद पहली बार भारत आएंगे राष्ट्रपति पुतिन, PM मोदी के न्योते पर 4-5 दिसंबर को हो सकता है दौरा

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 28 November 2025 at 14:23 IST