अपडेटेड 19 September 2025 at 22:11 IST

Disha Patani Firing Case: दिशा पाटनी फायरिंग मामले में 5वें आरोपी का एनकाउंटर, 2 को पुलिस ने पहले ही किया था ढेर

दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। अब पुलिस ने पांचवें अपराधी रामनिवास उर्फ दीपू को पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा है।

Follow : Google News Icon  

Disha Patani House Firing Case: यूपी के बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में एक्शन जारी है। मामले में शामिल रेकी करने वाले पांचवें अपराधी रामनिवास उर्फ दीपू को पुलिस मुठभेड़ में पकड़ लिया गया।

जानकारी के मुताबिक, बिहारीपुर नदी पुल के पास पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबारी हुई जिसमें 19 वर्षीय रामनिवास उर्फ दीपू गोली लगने से जख्मी हो गया। इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

एक अन्य आरोपी दबोचा गया

आरोपी रामनिवास उर्फ दीपू उर्फ दीपक निवासी बेडकला, थाना जैतारण, जनपद बियावर (राजस्थान) के कब्जे से एक 32 बोर की पिस्टल, 4 कारतूस और 1 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इस मुठभेड़ में मौके से एक अन्य आरोपी अनिल को भी दबोचा गया है। इसके पास से एक 315 बोर का तमंचा, 4 खोखा कारतूस और कारतूस मिले। बताया गया है कि दोनों आरोपी बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर प्लस बाइक पर थे। 

घर की रेकी कर चुके थे आरोपी

पुलिस के मुताबिक, ये अपराधी फायरिंग की घटना से पहले दिशा पाटनी के घर की रेकी कर चुके थे। शाही थाना पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर इन लोगों को घेराबंदी में लिया। इसी दौरान मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

Advertisement

दो नाबालिग शूटर बागपत से गिरफ्तार

इससे पहले बागपत के रहने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था। दोनों नाबालिग हैं और इनके नाम नकुल सिंह और विजय तोमर हैं।  

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि दिशा पाटनी के घर पर दो बार फायरिंग हुई थी। पहली बार 1 सितंबर और दूसरी बार 12 सितंबर को फायरिंग हुईं। 12 सितंबर की सुबह करीब 3 बजकर 45 मिनट पर बाइक सवार दो बदमाशों ने दिशा पाटनी के बरेली वाले घर पर करीब 9 राउंड फायरिंग की थी। हमले के बाद गैंग की ओर से इसकी जिम्मेदारी ली गई।

Advertisement

इस हमले को दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी के कथावाचक प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य पर की गई टिप्पणी का बदला बताया गया। घटना के बाद सीएम योगी ने दिशा पाटनी के पिता और पूर्व डएसपी जगदीश पाटनी से फोन पर बात कर परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया था।

पुलिस ने कैसे की आरोपियों की पहचान?

इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों की पहचान की। पुलिस की मानें तो इस मामले को लेकर ढाई हजार सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। लगभग 250 होटल और ढाबों पर पूछताछ और सुराग हासिल किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Republic Business Conclave में हर्ष मल्होत्रा ने बताया PM मोदी का विजन

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 19 September 2025 at 20:58 IST