अपडेटेड 19 September 2025 at 14:43 IST

Republic Business Leadership Conclave: 'पुलवामा-ऊरी का बदला एयर स्‍ट्राइक-सर्जिकल स्‍ट्राइक से लिया और अब ऑपरेशन सिंदूर...', हर्ष मल्होत्रा ने बताया PM मोदी का विजन

रिपब्लिक लीडरशिप कॉन्क्लेव में दिल्‍ली से सांसद और राज्‍य मंत्री हर्ष मल्‍होत्रा ने पीएम मोदी के विजन के बारे में विस्‍तार से चर्चा की। उन्‍होंने बताया कि लाल किले के प्राचीर से जब पीएम मोदी ने ऐलान किया कि आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ना है।

Follow : Google News Icon  
Republic Business Leadership Conclave Cabinet minister Harsh Malhotra tells pm modi vision towards country
हर्ष मल्होत्रा ने बताया PM मोदी का विजन | Image: Republic

रिपब्लिक लीडरशिप कॉन्क्लेव में दिल्‍ली से सांसद और राज्‍य मंत्री हर्ष मल्‍होत्रा ने पीएम मोदी के विजन के बारे में विस्‍तार से चर्चा की। उन्‍होंने बताया कि लाल किले के प्राचीर से जब पीएम मोदी ने ऐलान किया कि आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ना है। इस बात का विपक्ष ने खूब मजाक उड़ाया लेकिन इस छोटी सी बात ने देश के अर्थव्यवस्‍था में कितना बड़ा परिवर्तन किया। इसका असर ये हुआ कि सरकार का सब्‍सिडी गरीबों के खाते में आने लगे। 
 
राज्‍य मंत्री हर्ष मल्‍होत्रा ने सीमा सुरक्षा को लेकर पीएम मोदी का विजन बतात हुए कहा कि जब मुंबई में 2008 में आतंकी हमला हुआ था उस वक्‍त की सरकारें सिर्फ कागज पर काम रही थीं। कोई एक्शन नहीं था। लेकिन पुलवामा-ऊरी का हिसाब एयर स्‍ट्राइक-सर्जिकल स्‍ट्राइक से किया। इसके बावजूद पहलगाम हमले में जब पीएम मोदी ने कहा कि ना सिर्फ आतंकियों का हिसाब करेंगे बल्‍कि ऐसा सबक सिखाएंगे कि आतंक के आका याद रखेंगे। 

फिर पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट दी और ऑपरेशन सिंदूर कर पाकिस्‍तान में घुसकर आतंकियों के अड्डों को तहस-नहस कर दिया। उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी ने सेना को फ्री हैंड दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरी दुनिया ने भारत की ताकत देखी। दुश्‍मन के मिसाइल को भारत की तकनीक ने पलक झपकते निष्‍क्रिय कर दिया।

भारती इंटरप्राइजेज के वाइस चेयरमैन राजन भारती मित्तल ने भी की शिरकत

भारती एंटरप्राइजेज (Bharti Enterprises) के उपाध्यक्ष राजन भारती मित्तल ने जोर दिया कि व्यवसाय में ग्राहकों के लिए भावुक होना और ब्रांड से लॉयल्टी बनाए रखना दो सबसे महत्वपूर्ण चीजें हैं। राजन भारती मित्तल ने बताया कि उनके पिता ने व्यापक पहचान को दर्शाने के लिए पारिवारिक सर नेम मित्तल के स्थान पर ‘भारती’, जिसका अर्थ भारत है, को चुना, एक ऐसा निर्णय लिया जिसने कंपनी के नाम और विरासत को आकार दिया। ताकि दुनिया में नाम भारत को रिप्रेजेंट कर सकें।

भारती एंटरप्राइजेज (Bharti Enterprises) के उपाध्यक्ष राजन भारती मित्तल ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने ग्राहकों के लिए भावुक होकर व्यवसाय किया। उन्होंने कहा कि, ‘हमनें 2 चीजें सही कीं- अपने ग्राहकों के लिए भावुक होना और यह सुनिश्चित करना कि वे ब्रांड से जुड़े रहें।’

Advertisement

इसे भी पढ़ें- अवैध संबंध, हथियारों का जखीरा और फिर गोली चलेगी वाला ऑडियो...राजा भैया पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, पेश किया सबूत; दिखा दिया वो फोटो

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 19 September 2025 at 14:43 IST