अपडेटेड 27 March 2025 at 11:04 IST
गाजियाबाद में एनकाउंटर; अगले टारगेट की रेकी करने गया था लुटेरा, पुलिस ने शुरू कर दी धांय-धांय, गोली लगने के बाद दबोचा
गाजियाबाद के वसुंधरा में एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी की घटना में इंदिरापुरम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
- भारत
- 3 min read
Ghaziabad: गाजियाबाद के वसुंधरा में एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी की घटना में इंदिरापुरम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान शातिर आरोपी अंकित सक्सेना उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने वसुंधरा क्षेत्र में हिंडन बैराज को जाने वाले सड़क पर एक कार से लूटपाट और चोरी के इरादे से दुकानों की रेकी की। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो वह कार को तेजी से पीछे भगा ले गया और पुलिस पर फायरिंग की। इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर दुकानों में चोरी और लूटपाट की घटना को अंजाम देता है। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और एक कार बरामद की गई है।
पुलिस एनकाउंटर में पकड़ा गया अपराधी
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘27 मार्च की रात 12 बजे के करीब थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी समय वसुंधरा क्षेत्र में हिंडन बैराज को जाने वाले सड़क पर चेकिंग के दौरान एक कार तेज रफ्तार में आती हुई नजर आई। इसके बाद कार को रोकने के निर्देश दिए गए। लेकिन ड्राइवर कार को तेजी से पीछे भगा ले गया जिससे कार डिवाइडर से टकराकर रुक गई। इसके बाद चालक कार से उतरकर भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग की। इसके बाद पुलिस बल ने जवाबी फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम अंकित सक्सेना उर्फ बबलू बताया है। रात के समय में इस कार से लूटपाट और चोरी के इरादे से दुकानों की रेकी करता है। आज में इंदिरापुरम में रेकी करने के मकसद से घूम रहा था।’
लूटपाट की घटना को पहले भी दे चुका है अंजाम
उन्होंने आगे बताया कि बदमाश ने कबूला है कि ‘रेकी करने के उपरांत ये अपने अन्य साथियों की मदद से दुकानों में चोरी और लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं। इसके अलावा 21 और 22 मार्च की दरम्यानी रात में दुकान में हुई वसुंधरा में चोरी की घटना में भी इसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इसके कब्जे से 1 अवैध तमंचा और एक कार बरामद की गई है। पूछताछ में बदमाश ने यह तथ्य बताया है कि इस पर डकैती, हत्या और लूटपाट के एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। ये इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में लूट के मुकदमें में पूर्व में भी वांछित रह चुका है। इस पूरे प्रकरण में पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।'
Advertisement
आरोपी पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज
पुलिस के अनुसार, आरोपी पर डकैती, हत्या और लूटपाट के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में लूट के मुकदमें में पूर्व में भी वांछित रह चुका है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: अनिल टाइगर की हत्या का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली; BJP ने किया आज रांची बंद का आह्वान
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 27 March 2025 at 10:04 IST