अपडेटेड 19 October 2025 at 22:51 IST

UP: 2100 दीये, 2100 KG मिठाई और जय श्री राम के नारे...अलीगढ़ मुस्‍लिम यूनिवर्सिटी में धूमधाम से मनाई गई दिवाली, गूंजा हर हर महादेव

AMU Diwali 2025: मिली जानकारी के अनुसार, छात्र-छात्राओं ने 2100 दीपक जलाकर जय श्री राम और हर हर महादेव के जयकारे लगाए। इसके साथ ही 2100 किलो मिठाइयां भी बांटी गई। इस दौरान एएमयू के प्रोफेसर और छात्रों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। इसके साथ ही दिवाली की शुभकामनाएं दी।

Follow : Google News Icon  
AMU Diwali 2025
अलीगढ़ मुस्‍लिम यूनिवर्सिटी में धूमधाम से मनाई गई दिवाली | Image: ANI/AMU/Social Media

AMU Diwali 2025: देश भर में दिवाली पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके लिए कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरू हो गईं थीं। देश के कई नामी विश्वविद्यालयों में भी दिवाली के शुभ अवसर पर उत्सव मनाया जा रहा है।

इस बीच उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थिति केंद्रीय विश्वविद्यालय यानी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बड़े धूमधाम से दिवाली मनाई गई है। इस खास अवसर को यादगार बनाने के लिए 2100 दीये जलाए गए और मिठाइयां बांटी गईं। बता दें कि पूरे देश भर में दिवाली 20 अक्टूबर दिन सोमवार को मनाई जा रही है। हालांकि, इसके उत्सव कई दिन पहले से ही जारी हैं। 

अनुमति मिलने के बाद मनाई गई दिवाली

 मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पहली बार बड़ी धूमधाम से दिवाली का त्यौहार मनाया गया है। हिंदू छात्रों ने AMU VC को लिखित में आवेदन दिया थी, जिसके बाद अनुमति मिलने पर बड़ी धूमधाम से NRSC क्लब में दिवाली सेलिब्रेट की गई।

मिली जानकारी के अनुसार,  छात्र-छात्राओं ने 2100 दीपक जलाकर जय श्री राम और हर हर महादेव के जयकारे लगाए। इसके साथ ही 2100 किलो मिठाइयां भी बांटी गई। इस दौरान एएमयू के प्रोफेसर और छात्रों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। इसके साथ ही दिवाली की शुभकामनाएं दी।

Advertisement

पुलिस सुरक्षा के बीच दिवाली उत्सव 

छात्रों ने कहा कि हमें बहुत खुशी है हम सबने मिलकर AMU यूनिवर्सिटी में दिवाली त्योहार मनाया और पटाखे जलाए तथा जमकर आतिशबाजी की।

AMU यूनिवर्सिटी में अलीगढ़ पुलिस की देखरेख में इस त्यौहार को सेलिब्रेट किया गया। NRSC क्लब के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया। इस दौरान जो भी छात्र क्लब में दाखिल हो रहे थे उनके आई कार्ड चेक करने के बाद ही उनको अंदर जाने की अनुमति दी जा रही थी। सुरक्षा व्यवस्था के बीच खुशी के साथ दिवाली उत्सव को मनाया गया।

Advertisement

ये भी पढ़ें - Ayodhya Deepotsav 2025: 'जय श्री राम...', विदेशी नागरिकों को भी खुब भाया दीपोत्सव, जानें किसने क्या कहा

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 19 October 2025 at 22:51 IST