अपडेटेड 26 June 2025 at 16:26 IST
Deoria: उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो लोगों को एक युवक को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है। ये घटना 13 जून को रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के विठ्ठलपुर गांव की बताई जा रही है। सामने आई जानकारी की माने तो, आपसी कहासुनी के बाद तीनों आरोपियों ने पीड़ित को वहां लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। दो लोग उसे पीट रहे थे जबकि तीसरा इस घटना का वीडियो बना रहा था।
विट्ठलपुर के टोला भगवानपुर निवासी हरिभजन निषाद उर्फ भोलू निषाद पर तीन युवकों ने खेत पर हमला कर दिया। 20 साल के भोलू को तुरंत गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान ही 21 जून की रात को उसने दम तोड़ दिया।
इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसे देख आपकी रुंह काप जाएगी। अब इस मामले में देवरिया पुलिस का बयान भी सामने आ गया है जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविन्द कुमार वर्मा ने मामले में लिए एक्शन की जानकारी दी है।
अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि थाना रुद्रपुर पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या में वांछित चल रहे 1 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है। पुलिस ने आगे जानकारी दी कि भोलू निषाद की मां दुर्गावती देवी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने विठ्ठलपुर निवासी रतनदीप, सिहोरचक के राज निषाद और एक अज्ञात युवक के खिलाफ मारपीट कर हाथ-पैर तोड़ने का केस दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को एक आरोपी राज निषाद को गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, मृतक नासिक में मजदूरी का काम करता था और दस दिन पहले ही अपने घर आया था। उसकी मौत के बाद परिजनों ने सेमरौना चौराहे पर जमकर हंगामा किया था। एक आरोपी राज निषाद की गिरफ्तारी हो चुकी है और बाकी दोनों आरोपियों को पुलिस ढूंढ रही है।
पब्लिश्ड 26 June 2025 at 16:26 IST