अपडेटेड 26 June 2025 at 14:55 IST
'सरदारजी 3' फिल्म पर बवाल, दिलजीत दोसांझ की नागरिकता-पासपोर्ट रद्द करने की मांग; aicwa ने pm मोदी को चिट्ठी लिख लगाई गुहार
पंजाबी सुपरस्टार-सिंगर दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' अपनी रिलीज से पहले ही मुश्किलों में घिर गई है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

पंजाबी सुपरस्टार-सिंगर दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' अपनी रिलीज से पहले ही मुश्किलों में घिर गई है। इस फिल्म में पाकिस्तानी कलाकारों को लेने के कारण दिलजीत दोसांझ की आलोचनाओं के शिकार हो रहे हैं। हाल ही में ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने फिल्म में हानिया आमिर को शामिल किए जाने की निंदा की है। AICWA के अध्यक्ष सुरश गुप्ता ने कहा कि हानिया आमिर को लेकर अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने देश के साथ गद्दारी का काम किया है। हम उनकी फिल्म किसी भी कीमत पर रिलीज नहीं होने देंगे। AICWA ने पीएम मोदी को खत लिख दिलजीत के पासपोर्ट जब्त करने और भारतीय नागरिकता रद्द करने की अपील की है।
सुरेश गुप्ता ने कहा, 'हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले को जानने के बावजूद दिलजीत दोसांझ ने एक पाकिस्तानी कलाकार को लेने का फैसला किया है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब पूरा देश, 140 करोड़ भारतीय, सरकार, विपक्ष और सभी क्षेत्रों के नागरिक पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट हैं और शहीदों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।' आपको बता दें कि 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद AICWA ने आधिकारिक तौर पर सभी पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने से रोक दिया था। उन्होंने भारतीय फिल्म और संगीत इंडस्ट्री को चेतावनी दी थी कि इस देशभक्तिपूर्ण रुख का उल्लंघन करने पर सख्त परिणाम भुगतने होंगे।
पीएम मोदी-अमित शाह को लिखा खत
सुरेश गुप्ता ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और मांग किया है कि कल जो दिलजीत की फिल्म रिलीज हो रही है उसको बैन किया जाए। हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पांच मांगे रखी हैं। उन्होंने कहा कि कल अगर रिलीज होती है तो हम किसी भी कीमत पर फिल्म को रिलीज होने नहीं देंगे। सुरेश गुप्ता ने कहा, दिलजीत के साथ कोई भी हमारे संगठन का काम नहीं करेगा ना उनकी कोई फिल्म करेगा ना उनका कोई एल्बम करेगा ना उनके साथ कोई गाने में काम करेगा हमने दिलजीत को पूरी तरह से बैन कर दिया क्योंकि वह देश के गद्दार हैं।
पासपोर्ट जब्त करने और भारतीय नागरिकता रद्द करने की अपील
Advertisement
FWICE ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिलजीत दोसांझ, प्रोड्यूसर गुनीर सिंह सिद्धू, मनमॉर्ड सिद्धू, और डायरेक्टर अमर हुंदल के पासपोर्ट जब्त करने और इनकी भारतीय नागरिकता रद्द करने की अपील की है। संगठन का कहना है कि इन लोगों ने न सिर्फ देश की भावनाओं का अपमान किया है, बल्कि पाकिस्तानी कलाकारों पर लगाए गए बैन का भी खुला उल्लंघन किया है।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 26 June 2025 at 14:55 IST