अपडेटेड 11 November 2025 at 11:42 IST

Delhi Blast: आतंकियों का निकला यूपी कनेक्शन… लखनऊ और लखीमपुर से ऐसे जुड़ रहे तार, जानिए क्या बोले बृजेश पाठक

दिल्ली में हुए धमाकों की जांच अब उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई है। जांच एजेंसियों को आतंकी नेटवर्क के तार लखनऊ और लखीमपुर खीरी से जुड़ते दिखाई दे रहे हैं।

Follow : Google News Icon  

दिल्ली में हुए धमाकों की जांच अब उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई है। जांच एजेंसियों को आतंकी नेटवर्क के तार लखनऊ और लखीमपुर खीरी से जुड़ते दिखाई दे रहे हैं। अहमदाबाद से गिरफ्तार तीन संदिग्धों में एक लखीमपुर का युवक शामिल है, जबकि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लखनऊ की एक महिला डॉक्टर को हिरासत में लिया है। दोनों मामलों के बीच मिली कड़ियों ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।

गुजरात एटीएस ने रविवार को अहमदाबाद से आईएसकेपी मॉड्यूल से जुड़े तीन संदिग्धों को पकड़ा। इनमें लखीमपुर खीरी के निघासन तहसील के झाला गांव का रहने वाला मोहम्मद सोहेल भी शामिल है। परिवार के मुताबिक, सोहेल तीन साल से मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे में जामिया दारुल उलूम अजीजिया मदरसे में पढ़ाई कर रहा था। वह आखिरी बार जून में घर आया था और जुलाई में वापस पढ़ाई के लिए गया था। एक हफ्ता पहले उसने परिवार को फोन पर बताया था कि वह गुजरात किसी काम से जा रहा है। परिवार का कहना है कि सोहेल निर्दोष है और किसी साजिश के तहत उसे फंसाया गया है। पिता सलीम, जो ट्रैक्टर मिस्त्री हैं, ने कहा कि उनका बेटा गलत रास्ते पर नहीं जा सकता।

सुलेमान शेख से जुड़ा तार

गुजरात एटीएस के अनुसार, इस मॉड्यूल से जुड़ा एक अन्य आरोपी, शामली जिले का सुलेमान शेख, उसी मदरसे में पढ़ता था जहाँ सोहेल पढ़ाई कर रहा था। दोनों की वहीं दोस्ती हुई और शक है कि इन्हीं के जरिए अहमदाबाद में सक्रिय नेटवर्क को यूपी से संपर्क मिला।

Advertisement

लखनऊ की महिला डॉक्टर की गिरफ्तारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लखनऊ के लालबाग की निवासी डॉक्टर शाहीन शाहिद को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि उनकी कार का इस्तेमाल डॉ. मुजामिल नामक व्यक्ति हथियारों की ढुलाई में कर रहा था। श्रीनगर में बरामद उसी कार से राइफल और जिंदा कारतूस मिले। पुलिस अब यह जांच रही है कि शाहीन को इस गतिविधि की जानकारी थी या नहीं।

Advertisement

बढ़ता नेटवर्क और सतर्क एजेंसियां


जांच एजेंसियों का मानना है कि पिछले कुछ महीनों में यूपी के सीमावर्ती जिलों—लखीमपुर, सिद्धार्थनगर और श्रावस्ती—में आतंकी संगठन अपने नेटवर्क का विस्तार करने की कोशिश कर रहे हैं। युवाओं को ऑनलाइन माध्यम से बरगलाने की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

क्या बोले यूपी के डिप्‍टी सीएम बृजेश पाठक

यूपी के डिप्‍टी सीएम बृजेा पाठक ने प्रदेश भर में सुरक्षा के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने पूरे राज्य को हाई अलर्ट पर रखने के आदेश दिए। डिप्‍टी सीएम ने कहा कि किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सभी जिलों में संवेदनशील इलाकों की निगरानी बढ़ाने और पुलिस अधिकारियों को स्वयं फील्ड में मौजूद रहकर जांच करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें- दिल्‍ली की इस बड़ी मस्‍जिद के पास 3 घंटे खड़ी थी धमाके वाली कार, फरीदाबाद का डॉक्‍टर उमर था सुसाइड बॉम्बर, तो क्या पुलवामा से है कनेक्शन?

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 11 November 2025 at 11:42 IST