अपडेटेड 1 June 2025 at 11:31 IST
UP: पति की मौत के बाद मिली नौकरी तो बदले बहू के तेवर, अधिकारी से शादी कर सास को छोड़ा बेसहारा
Bareilly News: बेटे की मौत के बाद सास मीना शर्मा की बहू जया शर्मा की नगर निगम में नौकरी मिली। नौकरी मिलने के बाद वो बदल गई। उसने अपनी सास को अकेला छोड़कर दूसरी शादी कर ली।
- भारत
- 3 min read

UP Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां बेटे की मौत के बाद बहू ने धोखे से नौकरी पा ली और फिर सास से किए वादे तोड़कर उन्हें अकेला छोड़ दिया। नौकरी मिलने के बाद महिला ने गुपचुप तरीके से साथ अपने ही विभाग के अधिकारी संग शादी कर ली। अब बेसहारा सास परेशान हैं और बहू के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है।
बहू ने नौकरी पाने के लिए उसने एक शपथ पत्र दिया था, जिसमें उसने वादा किया कि वह अपनी सास की पूरी देखभाल करेगी और लोन की किश्तें चुकाएगी, लेकिन उसने ऐसा कुछ किया नहीं।
बेटे की मौत के बाद बहू को दिलवाई नौकरी
मामला बरेली जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र की राजेंद्र नगर कॉलोनी का है। जानकारी के अनुसार यहां रहने वाली मीना शर्मा के पति राकेश शर्मा जलकल विभाग में मीटर रीडर थे। उनकी साल 2015 में मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद मीना के इकलौते बेटे प्रशांत शर्मा को मृतक आश्रित कोटे में नौकरी मिली। उन्होंने अपने बेटे प्रशांत की शादी जया शर्मा से कराकर उसे अपने घर की बहू बनाकर लाई। हालांकि इस बीच प्रशांत ने भी साल 2018 में बीमारी के चलते मौत हो गई।
बेटे की मौत के बाद मीना की बहू जया शर्मा ने नगर निगम में मृतक आश्रित कोटे से नौकरी की मांग की। साथ ही उसने एक शपथ पत्र देते हुए यह भी वादा किया कि वह नौकरी पाने के बाद अपनी सास की पूरी ध्यान रखेगी। साथ ही उन्होंने प्रशांत की बीमारी में जो लोन लिया था, उसकी किश्तें चुकाएगी।
Advertisement
अधिकारी से कर ली दूसरी शादी
जया को नगर निगम के टैक्स विभाग में बाबू की नौकरी मिली, लेकिन इसके बाद ही उसके बर्ताव में बदलाव आने लगा। उसने सास को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया। इस दौरान उसकी काम करने वाले अधिकारी ललतेश सक्सेना संग उसकी नजदीकियां बढ़ने लगा। बताया जा रहा है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से 14 फरवरी 2024 को शादी तक रचा ली।
बताया ये भी गया कि ललतेश सक्सेना का तबादला रायबरेली हो गया है। फिर भी वो बरेली आकर जया से मुलाकात करता रहता है। ललतेश की पहली पत्नी की भी मृत्यु हो चुकी है और उनकी दो बेटियां हैं।
Advertisement
बैंक से आ रहे नोटिस से परेशान हैं मीना
वहीं, इसके बाद अब सास मीना शर्मा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वो अकेली और परेशान हो गई हैं। उनका कहना है कि जया ने शपथ पत्र में झूठे वादे किए थे। न तो वो उनका ध्यान रख रही हैं और नौकरी पाने के बाद न तो किश्तें चुका रही। मीना को बैंक की तरफ से नोटिस आ रहे हैं, जिसका उन्हें सामना करना पड़ रहा है।
मीना शर्मा ने जया और ललतेश पर कर्मचारी नियमों का उल्लंघन का आरोप लगाया है और उन्हें नौकरी से भी हटाने की मांग की। उन्होंने मामले में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य से शिकायत की है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 1 June 2025 at 11:31 IST