अपडेटेड 30 June 2025 at 11:23 IST
यूपी के बागपत में STF और पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर, हेड कांस्टेबल को भी लगी गोली
यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट और बागपत पुलिस की टीम से बागपत के कोतवाली क्षेत्र में ट्रक लुटेरा गैंग से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में रुपये एक लाख से इनामी बदमाश संदीप पुत्र सतवीर गोली लगने से घायल हुआ, जिसे अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी मृत्यु हो गई।
- भारत
- 2 min read

यूपी के बागपत में STF और बागपत पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में रविवार देर रात एक लाख के इनामी बदमाश संदीप को मार गिराया गया। इस एनकाउंटर में नोएडा एसटीएफ के हेड कांस्टेबल सुनील कुमार को भी गोली लगी है। दरअसल, यूपी STF को बदमाश संदीप की बागपत के कोतवाली इलाके में होने की जानकारी मिली थी, जानकारी यूपी STF ने बागपत पुलिस को दी।
यूपी STF और बागपत पुलिस ने पेरीफेरल के पास ट्रैप लगाया। बदमाश संदीप बाइक से आता नजर आया, पुलिस ने संदीप को रोकने की कोशिश की लेकिन वो नहीं रुका और बदमाश संदीप में पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली हैड कॉस्टेबल सुनील को लगी, जो अब खतरे से बाहर हैं।
दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी, हरियाणा में 16 मामले दर्ज
जवाबी कार्यवाई करते हुए पुलिस ने बदमाश संदीप पर गोलीबारी की जिसमें वो घायल हो गया लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बदमाश संदीप पर दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी, हरियाणा में 16 मामले दर्ज है। जिसमे 4 ड्राइवर की हत्या के मामले भी शामिल है। संदीप समान से भरे ट्रक को लुटता था, और ट्रक ड्राइवर की हत्या भी कर देता था।
Advertisement
मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का इनामी बदमाश
यूपी एसटीएफ के मुताबिक, यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट और बागपत पुलिस की टीम से बागपत के कोतवाली क्षेत्र में ट्रक लुटेरा गैंग से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में रुपये एक लाख से इनामी बदमाश संदीप पुत्र सतवीर गोली लगने से घायल हुआ, जिसे अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी मृत्यु हो गई।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 30 June 2025 at 11:23 IST