अपडेटेड 30 June 2025 at 11:01 IST
BREAKING: लखनऊ में एक ही परिवार के तीन लोगों के शव घर में बरामद, पुलिस को आत्महत्या की आशंका
लखनऊ में एक ही परिवार के तीन लोगों के शव घर में बरामद हुए हैं। पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है।
- भारत
- 2 min read
लखनऊ में चौक इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया तीनों के शव घर में पड़े मिले। चौक अशरफाबाद इलाके में रहने वाले शोभित रस्तोगी, उनकी पत्नी सुचिता और बेटी ने जहर खाकर सुसाइड किया है। सूचना पर मौके की जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के पीछे आर्थिक तंगी के बिंदु पर जांच पड़ताल की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, आज सुबह पांच बजे के आसपास थाना चौक को 112 के माध्यम से सूचना मिली कि अशरफाबाद इलाके में रहने वाले अवस्थी परिवार के लोगों ने कुछ खा लिया है। तत्काल चौकी इंचार्ज घटना स्थल पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। वहां पहुंच कर पता लगा कि रोहित रस्तोगी, उनकी पत्नी सुचिता और बेटी ने कुछ खा लिया है।
पत्नी और बेटी के साथ की आत्महत्या- पुलिस
DCP पश्चिम लखनऊ, विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि शोभित रस्तोगी कपड़ा कारोबारी थे वह अपने परिवार में पत्नी सस्ता रस्तोगी और नाबालिक बेटी ख्याति रस्तोगी के साथ रहते थे रविवार तेरा तीनों ने अपनी जान दे दी फिलहाल अभी तक व्यापारी के परिवार सहित आत्महत्या के कर्म का पता नहीं चल सका है पुलिस आत्महत्या के कर्म की जांच कर रही है।
Advertisement
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो उन्हें मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है। अब आत्महत्या का कारण क्या रहा यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।
Advertisement
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 30 June 2025 at 10:49 IST