अपडेटेड 30 June 2025 at 07:52 IST
उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। मानसून के दस्तक के साथ ही पहाड़ों में भारी बारिश हो रही है, नदी-नाले उफान पर हैं। बादल फटने और लैंडस्लाइड की वजह से 100 से अधिक सड़कें बंद हो गई है। इस बीच मौसम विभाग की चेतावनी और डराने वाली है। IMD ने सोमवार को राज्य के सात जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने एहतियातन सोमवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए हैं।
उत्तराखंड में मानसून ने अब अपनी पूरी ताकत दिखानी शुरू कर दी है। पहाड़ी इलाकों में बारिश आफत बनकर बरस रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से कई रास्ते बंद हो गए हैं। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सभी जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है और लोंगो को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है। राज्य के सभी शिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र आज बंद रहेंगे।
सोमवार के लिए उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इस चेतावनी के मद्देनजर प्रशासन ने राज्यभर में क्लास 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आज बंद रहेंगे। अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को घर पर ही सुरक्षित रखें। वहीं, चारधाम यात्रा को भी 24 घंटे के लिए रोक दिया गया है।
भूस्खलन की वजह से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चटवापीपल और बंदरखंड के बीच अवरुद्ध है। भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए चारधाम यात्रा को एहतियात के तौर पर सोमवार के लिए स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन ने तीर्थयात्रियों और पर्यटकों से अपील की है कि वे फिलहाल यात्रा न करें और सुरक्षित स्थानों पर रुकें। मौसम सामान्य होने के बाद यात्रा को फिर से शुरू किया जाएगा।
बता दें कि उत्तराखंड में मानसून ने इस साल समय से पहले, 25 जून के आसपास दस्तक दी थी। इसके बाद से राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश का दौर लगातार जारी है। देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश हो रही है। सोमवार को भी IMD ने इन जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर है। अलकनंदा, गंगा समेत कई नदियां खतरे के निशान तक पहुंच गई है। स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने और आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। IMD के अनुसार, यह बारिश का सिलसिला आगामी 1 जुलाई तक जारी रह सकता है।
पब्लिश्ड 30 June 2025 at 07:16 IST