अपडेटेड 6 August 2024 at 20:25 IST

लखनऊ फिर शर्मसार! कार की सनरूफ पर कपल ने किया खुल्लम-खुल्ला प्यार, अश्लील हरकत का VIDEO VIRAL

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक लड़का-लड़की कार की छत पर खड़े होकर अश्लील हरकत कर रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Lucknow Viral Video
कपल के रोमांस का वीडियो वायरल | Image: X

Lucknow Viral Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, जिसे तहजीब का शहर भी कहा जाता है। बीते कुछ दिनों से लखनऊ अलग वजहों से चर्चाओं में हैं। बीते दिनों लखनऊ से एक लड़की को छेड़ते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर एक्शन भी हुआ। इसके बाद अब यहां से चलती कार की सनरूफ पर एक कपल का खुल्लम खुल्ला रोमांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

मामला लखनऊ के गोमतीनगर का बताया जा रहा है। यहां एक कपल ने अश्लीलता की हदों को पार कर दिया और चलती कार में रोमांस करते हुए देखा जा सकता है।

कार की सनरूफ पर कपल का रोमांस

वायरल वीडियो लखनऊ के 1090 चौराहे का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक लड़का-लड़की कार की छत पर खड़े होकर अश्लील हरकत कर रहे हैं। वीडियो में देखने मिल रहा है कि किस तरह कपल खुलेआम रोमांस कर रहा हैं। इस वीडियो को पीछे चल रही किसी कार से बनाया गया है।

इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी के अनुसार वायरल वीडियो कब का है, इसकी जांच चल रही है। कार नंबर के आधार पर युवक-युवती की पुलिस तलाश कर रही है।

Advertisement

वायरल हुआ था लड़की के साथ अभ्रदता का वीडियो

इससे पहले लखनऊ में एक लड़की के साथ अभद्रता का मामला सामने आया। यह घटना भी गोमतीनगर थाने में हुई थी। बीते दिनों लखनऊ में बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव हो गया। सड़क पर जलभराव में कुछ लोगों ने युवक-युवती के साथ बदसलूकी की थीं। बाइक सवार युवक-युवती पर पानी की बौछार की गई और बाइक को पीछे से खींचने की कोशिश की गई। इसके बाद बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों बाइक से गिर गए। बदमाशों ने इस दौरान युवती को छूने की भी कोशिश की थीं। मामले के सामने आने के बाद इस पर एक्शन भी लिया गया।

यह भी पढ़ें: आप आमंत्रित नहीं हो-शादी से पहले कपल ने मेहमानों को क्यों भेजा ऐसा कार्ड

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 6 August 2024 at 20:25 IST