Published 13:34 IST, September 2nd 2024
आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए रंग-बिरंगी गुड़ियों का भी इस्तेमाल, वन विभाग की नई रणनीति
आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग बच्चों की पेशाब में भिगोई गई रंग-बिरंगी गुड़ियों का इस्तेमाल कर रहा है।
पिंजरे में रंगीन गुड़िया, ऊपर मूत्र का स्प्रे; बहराइच में भेड़ियों के लिए वन विभाग ने बिछाया जाल | Image:
Pixabay
- Listen to this article
- 4 min read
Advertisement
13:34 IST, September 2nd 2024