Published 09:08 IST, September 2nd 2024
फिर शिकार पर निकले बहराइच के आदमखोर भेड़िए, ढाई साल की मासूम को मार डाला; महिला पर भी किया हमला
Bahraich News: नरभक्षी भेड़िए ने रविवार की रात फिर दो लोगों पर जानलेवा हमला किया, जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई जबकि बुजुर्ग महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में 'आदमखोर' भेड़ियों का आतंक जारी है। खूंखार भेड़िए लोगों की जान के दुश्मन बने हुए हैं। जिले में बीती रात भी भेड़िए का हमला जारी रहा। भेड़िए ने रविवार की रात एक मासूम और बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला किया। इस हमले में बच्ची की मौत हो गई, जबकि बुजर्ग महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
इसी के साथ भेड़िए अब तक 10 लोगों को अपना निवाला बना चुके हैं, जिसमें 9 बच्चे और 1 बुजुर्ग महिला शामिल है। वहीं घायलों की कुल संख्या 51 बताई जा रही है। जानकारी मिल रही है कि खूंखार भेड़िए ने बहराइच के बरबीघा हरदी थाना इलाके में दोनों हमले किए। नरभक्षी भेड़िए ने ढ़ाई साल की मासूम और एक 60 साल की बुजुर्ग महिला को अपना शिकार बनाने के लिए हमला कर दिया। नरभक्षी भेड़िए ने बच्ची के शरीर के कई भाग को अपना निवाला बनाया। हमले के बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सोते वक्त बुजुर्ग महिला पर किया जानलेवा हमला
आदमखोर भेड़िए ने हरदी थाना क्षेत्र के बारा बीघा गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला अंचाला पर उस समय हमला कर दिया जब वो अपने घर के अंदर चारपाई पर सो रही थी। इसके बाद खून का प्यासा खूंखार भेड़िया बुजुर्ग महिला को कुछ दूर तक घसीटकर ले गया, तभी चीख पुकार की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े चले आए। ग्रामीणों को आता देख भेड़िया बुजुर्ग महिला को छोड़ कर भाग गया। इस जानलेवा हमले में महिला के गले और कान पर गंभीर चोट आई है। ग्रामीणों ने आनन फानन में बुजुर्ग महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है।
वन विभाग की टीम लोगों को कर रही जागरूक
महिला और मासूम पर भेड़िए के हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। बहराइच में आदमखोर भेड़िए ने 35 गांव में खौफ का माहौल बना दिया है। यहां रातभर लोग जागकर अपने परिवार की सुरक्षा कर रहे हैं। इतना ही नहीं वन विभाग की ओर से लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहाहै और सुरक्षित रहने के बारे में बताया जा रहा है। गौरतलब है कि बहराइच में कुल 6 भेड़ियों के झुंड ने आतंक मचा रखा था, जिनमें से चार को पकड़ लिया गया है, जबकि दो को अब भी पकड़ा जाना बाकी है।
पकड़े गए चार आदमखोर भेड़िए, दो की तलाश जारी
बता दें कि बहराइच में लगभग 2 महीने में 10 लोगों का शिकार करने वाले आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए प्रशासन की टीमें पूरी मशक्कत कर रही हैं। जिला वन विभाग ने भेड़ियों के झुंड को पकड़ने के लिए 'ऑपरेशन भेड़िया' शुरू किया है। अधिकारियों ने संकेत दिया है कि इलाके में घूम रहे खूंखार भेड़ियों में से दो भेड़िए अभी भी फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
यह भी पढ़ें: बंगाल में महिला सुरक्षा पर सवाल, अग्निमित्रा पॉल का ममता पर हमला- ‘CM बनी रहीं तो ये जारी रहेगा’
Updated 09:24 IST, September 2nd 2024