अपडेटेड 21 March 2025 at 23:41 IST
EXCLUSIVE/ चेहरे पर गुलाल, साहिल के साथ लिपटकर मौज-मस्ती... पति के कत्ल के बाद सीने में राज दफन कर मुस्कान कैसे कर रही थी एन्जॉय? VIDEO
इस कहानी में दुनिया का कोई भी पैमाना मुस्कान की बेवफाई को नहीं माप सकता है। साल 2015 में मुस्कान और सौरभ की मुलाकात हुई और साल 2016 में दोनों शादी कर ली।
- भारत
- 4 min read
मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड को लेकर पूरे देश में चर्चा है। अब पति की हत्या के बाद पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल की एक और वीडियो सामने आई है। ये वीडियो होली के दिन की है जिसमें वो एक दूसरे के ऊपर रंग गुलाल फेंक रहे हैं और एक दूसरे से लिपटकर होली खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। मुस्कान और साहिल का ये वीडियो रिपब्लिक भारत के पास है। साहिल और मुस्कान का ये वीडियो होली के दिन का है। यानि कि सौरभ की हत्या के 10 दिन बाद का वीडियो है और इस वीडियो को देखकर कहीं से भी ये नहीं लग रहा है कि मुस्कान ने अपने पति की हत्या कर दी। उसके चेहरे पर शिकन तक नहीं है कि उसने कितना बड़ा अपराध किया है और इसके बावजूद वो अपने प्रेमी के साथ एन्जॉय करती हुई दिखाई दे रही है।
होली के दिन जिस तरह से इस वीडियो में साहिल और मुस्कान दोनों मिलकर मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं उससे ये साफ तौर पर पता चलता है कि मुस्कान को अपने पति की हत्या करने का कोई पछतावा नहीं रहा है। मुस्कान और साहिल ने इसके पहले 4 मार्च को ही सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दोनों हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशन एरिया में घूमने के लिए चले गए थे। सौरभ की हत्याकांड को अंजाम देने के बाद साहिल और मुस्कान हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली और कुल्लू घूमने गए थे। ये वीडियो शिमला के एक क्लब का बताया जा रहा है। जहां दोनों एक दूसरे के साथ मस्ती में झूम रहे है। ये वीडियो होली के दिन का बताया जा रहा है।
क्या था मेरठ हत्याकांड?
मेरठ में पिछले दिनों एक हत्याकांड का खुलासा हुआ जिसमें एक पत्नी (मुस्कान) ने अपने प्रेमी (साहिल) के साथ मिलकर अपने पति (सौरभ राजपूत) की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद सौरभ के शव को टुकड़ों में काटकर मुस्कान और साहिल ने एक प्लास्टिक के ड्रम में भर कर उसमें सीमेंट का घोल भर दिया था। जब पुलिस ने जांच में उस ड्रम को ड्रिल मशीन से तोड़ा तो सच्चाई सबके सामने आ गई। इस कहानी में दुनिया का कोई भी पैमाना मुस्कान की बेवफाई को नहीं माप सकता है। साल 2015 में मुस्कान और सौरभ की मुलाकात हुई और साल 2016 में दोनों शादी कर ली। सौरभ का परिवार इस शादी के खिलाफ था जिसकी वजह से सौरभ ने घर से अलग होकर किराए के मकान लिया और मुस्कान के साथ रहने लगा। इतना प्यार करने वाला पति भी धोखा खा जाएगा ये शायद ही किसी ने सोचा हो। इस हत्याकांड ने पूरे मेरठ को हिलाकर रख दिया है।
साहिल और मुस्कान ने कबूल किया अपना जुर्म
मर्चेंट नेवी में काम करने वाला सौरभ राजपूत 4 मार्च को घर आया था और तब से लापता था। पुलिस अधिकारी बताते हैं कि संदेह के आधार पर उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके साथी साहिल शुक्ला को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पूछताछ के दौरान साहिल शुक्ला ने कबूल किया कि 4 मार्च को उसने और मुस्कान रस्तोगी ने सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। उन्होंने शव के टुकड़े कर दिए, उसे ड्रम में डाल दिया और सीमेंट से सील कर दिया। मामले में आरोपी साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
Advertisement
सौरभ हत्याकांड में तंत्र-मंत्र कनेक्शन!
इस हत्याकांड में तंत्र-मंत्र जैसी चीजों का भी खुलासा हुआ। बताया जाता है कि साहिल शुक्ला के घर में अजीबोगरीब चीजें मिली। कत्ल के बाद मुस्कान ने भी इस घर में रातें गुजारी थीं। पुलिस के मुताबिक, साहिल की मां का निधन हो चुका था और इसका फायदा उठाते हुए मुस्कान ने अपने भाई के नाम से स्नैपचैट की एक फर्जी आईडी बनाई। फिर अपने प्रेमी साहिल को कहा कि 'तुम्हारी मरी हुई मां अवतरित हुई थी और कहा कि सौरभ का वध करना पड़ेगा।'
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 21 March 2025 at 20:30 IST