अपडेटेड 22 January 2024 at 19:01 IST

'जय श्री राम'...जब बोले सीएम योगी, पूरा देश आस्था-भक्ति में डूबकर राममय हो गया है

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर में 'रामलला' की प्राण प्रतिष्ठा को राष्ट्रीय गौरव का ऐतिहासिक अवसर बताया।

Follow : Google News Icon  
Cm yogi and PM modi
सीएम योगी और पीएम मोदी | Image: ANI

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर में 'रामलला' की प्राण प्रतिष्ठा को राष्ट्रीय गौरव का ऐतिहासिक अवसर बताते हुए कहा कि अवधपुरी में रामलला का विराजना रामराज्य की स्थापना की घोषणा भी है। 

मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा, ‘‘जय सियाराम! प्रभु श्री राम और माता सीता के चरण रज से पावन हुई धरा श्री अयोध्या धाम में नए भारत में सांस्कृतिक पुनर्जागरण के शिल्पी, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन!’’

@ANI

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा किए जाने के बाद उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि, "श्री राम जन्मभूमि मंदिर की स्थापना भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का आध्यात्मिक अनुष्ठान है। यह राष्ट्र मंदिर है। निसंदेह श्री राम लला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा राष्ट्रीय गौरव का एक ऐतिहासिक अवसर है।" 

ANI

आज भारत का हर नगर, हर गांव अयोध्या धाम है- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज के इस ऐतिहासिक और अत्यंत पावन अवसर पर भारत का हर नगर, हर गांव अयोध्या धाम है। हर मार्ग श्री राम जन्मभूमि की ओर आ रहा है। हर मन में राम नाम है। हर आंख, हर स्वर संतोष के आंसुओं से भीगी है। रोम रोम में राम हैं। पूरा राष्ट्र राममय है। ऐसा लगता है हम त्रेता युग में आ गए हैं।

Advertisement
PC: x@myogiadityanath

प्रभु राम की कृपा से अब अयोध्या सुरक्षित- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा, "निश्चिंत रहिए। प्रभु राम की कृपा से अब कोई अयोध्या की परिक्रमा में बाधा नहीं बन पाएगा। अयोध्या की गलियों में अब गोलियों की गड़गड़ाहट नहीं होगी। कर्फ्यू नहीं लगेगा, अपितु दीपोत्सव रामोत्सव और श्री राम संकीर्तन से यहां की गलियां गुंजायमान होंगी क्योंकि अवधपुरी में रामलला का विराजना राम राज्य की स्थापना की एक उद्घोषणा भी है।" 

ANI

यह भी पढ़ें : प्राण प्रतिष्ठा के बाद भावुक हुए पीएम मोदी, क्यों मांगी माफी?

Advertisement

राम के भव्य धाम में विराजने की आप सभी को कोटि-कोटि बधाई- सीएम योगी

आदित्यनाथ ने कहा, "रामराज्य भेदभाव रहित समरस समाज का द्योतक है और हमारे प्रधानमंत्री की नीतियों, विचारों और योजनाओं का आधार है। सीएम योगी ने कहा, "प्रभु राम के भव्य दिव्य और नव्य धाम में विराजने की आप सभी को कोटि-कोटि बधाई। 500 सालों के लंबे अंतराल के उपरांत आज के इस चिर प्रतीक्षित मौके पर अंतरमन में भावनाएं कुछ ऐसी हैं जिन्हें व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं। मन भावुक है, भाव विभोर है, भाव विह्वल है। निश्चित रूप से आप सब भी ऐसा महसूस कर रहे होंगे।" 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 22 January 2024 at 17:50 IST