अपडेटेड 1 October 2025 at 12:07 IST

माला पहनाया, चुनरी ओढ़ाई और छुए पैर... 9 दिनों का नवरात्रि व्रत रखने के बाद CM योगी ने ऐसे किया कन्या पूजन

CM Yogi: सीएम योगी ने हर बार की तरह इस बार भी नवरात्रि की नवमी पर गोरखपुर में कन्या पूजन किया। उन्होंने कन्याओं के पैर पखारे, टीका लगाया और चुनरी ओढ़ाई। साथ ही उनका आशीर्वाद भी लिया।

Follow : Google News Icon  
CM Yogi
CM Yogi | Image: X

CM Yogi: गोरक्षपीठाधीश्वर और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि पर गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया। इस दौरान उन्होंने नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पैर पखारे।

सीएम योगी ने विधि-विधान से सभी कन्याओं का पूजन किया। उन्हें चुनरी ओढ़ारी, आरती उतारी और श्रद्धा भाव से भोजन कराया। इसके बाद उन्होंने उपहार भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने परंपरा के अनुसार बटुक पूजन भी किया।

कन्या पूजन के बाद क्या बोले सीएम योगी?

सीएम योगी ने कहा, 'शारदीय नवरात्रि के नवमी तिथि पर आज जगत जननी मां भगवती की सिद्धि प्राप्त करने वाली स्वरूप की पूजा और अनुष्ठान के साथ ही, नौ स्वरूपा दुर्गा के रूप में कुंवारी कन्याओं के पूजन का कार्यक्रम हमने यहां पर संपन्न किया है। भारत के सनातन धर्म की परंपरा में मातृशक्ति के प्रति, नारी शक्ति के प्रति सनातन आस्था का यह पर्व एक नई प्रेरणा प्रदान कर रहा है। मैं इस अवसर पर पूरे प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्री की नवमी तिथि की बधाई देता हूं। मां भगवती उनके जीवन में सत्य का संचार करें, उन्हें हर प्रकार से धन-धान्य से परिपूर्ण करें। सुरक्षा और समृद्धि का नया आयाम प्रदान करें, मैं प्रदेश वासियों के लिए प्रार्थना करता हूं।'

सीएम योगी ने किया कन्या पूजन

जानकारी के अनुसार, सीएम योगी ने मंदिर स्थित अपने आवास परिसर में परंपरागत रूप से पीतल के परात में पानी लेकर सभी कुंवारी कन्याओं के बारी-बारी पांव धोये। इसके बाद उनके माथे पर रोली, चंदन और अक्षत का तिलक लगाया। गले में माला पहनाकर, चुनरी ओढ़ाकर, उपहार देकर आशीर्वाद लिया। 

Advertisement

अपने हाथों से परोसा प्रसाद

इस पूजन के बाद मंदिर की रसोई में पकाया गया भोजन प्रसाद स्वरूप सभी को सीएम योगी ने अपने हाथों से परोसा। इन कन्याओं के अलावा बड़ी संख्या में पहुंचीं अन्य बालिकाओं और बटुकों को भी पूजनोपरांत श्रद्धापूर्वक भोजन कराया गया। साथ ही उन्हें उपहार और दक्षिणा भी दी गई।

CM का प्यार पाकर खुश दिखे बच्चे

इस दौरान मुख्यमंत्री का प्यार दुलार पाकर कन्याओं समेत बटुक भी खुश नजर आए। सीएम योगी से उपहार पाकर सभी की प्रसन्नता देखते ही बन रही थी। पूजन के बाद उन्हें खाना परोसते हुए सीएम योगी मुस्कान के साथ उनसे बातचीत करते देखे गए। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी ख्याल रखा कि प्रसाद परोसते हुए उनकी थाली में किसी चीज की कमी न रहे। इस दौरान का वीडियो सामने आया है जिसमें सीएम योगी मंदिर की व्यवस्था से जुड़े लोगों को निर्देश देते दिखे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: मुजफ्फरनगर में खड़े ट्रक से टकराई गाड़ी, हादसे में 6 लोगों की मौत

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 1 October 2025 at 11:56 IST