अपडेटेड 15 January 2026 at 10:10 IST

UP: मकर संक्रांति पर CM योगी ने बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई आस्था की खिचड़ी, प्रयागराज में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त में महायोगी गुरु गोरखनाथ को विधि-विधान से खिचड़ी अर्पित की। वहीं, आज भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई।

Follow : Google News Icon  
CM Yogi offered khichdi to Baba Gorakhnath
मकर संक्रांति पर CM योगी ने बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई आस्था की खिचड़ी | Image: X

मकर संक्रांति का पर्व देश के कई हिस्सों में आज,15 जनवरी को भी मनाया जा रहा है। इस साल मकर संक्रांति की तिथि दो दिन पड़ी। ऐसे में लोग आज भी पवित्र स्थलों पर स्नान दान के लिए पहुंचे रहे हैं। प्रयागराज के पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। वहीं, सीएम योगी ने मकर संक्रांति पर बाबा गोरखनाथ को आस्था की खिचड़ी चढ़ाई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त में महायोगी गुरु गोरखनाथ को विधि-विधान से खिचड़ी अर्पित की। गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में उन्होंने लोक कल्याण, सुख-समृद्धि और सभी नागरिकों की मंगलकामना की प्रार्थना की। मंदिर के गर्भगृह में बाबा को श्रद्धा की खिचड़ी चढ़ाई गई। गोरक्षपीठ की तरफ से खिचड़ी भोग अर्पित किए जाने के बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए।

गोरखनाथ मंदिर में भव्य मेला का आयोजन

बता दें कि गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर खिचड़ी का भव्य मेला लगता है, जहां लाखों श्रद्धालु बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाते हैं। सुबह से ही यहां भारी संख्या में भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है। प्रदेश सहित बिहार, दिल्ली, नेपाल और देश के कई हिस्सों से श्रृद्धालु गोरखनाथ मंदिर पहुंच रहे हैं।

सीएम योगी ने बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई खिचड़ी

सीएम योगी ने बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के बाद अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज और दादागुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज की समाधि पर मत्था टेका। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा, यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे भी प्रातः 4 बजे गोरखनाथ मंदिर की विशिष्ट पूजा संपन्न होने के उपरांत भगवान गोरखनाथ को आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाने का अवसर प्राप्त हुआ है।

Advertisement

एक तरफ गोरखपुर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा गोरखनाथ को आस्था की खिचड़ी अर्पित कर रहे हैं। तो, वहीं प्रयागराज में लाखों की संख्या में श्रद्धालु, कल्पवासी, पूज्य संतजन प्रयागराज की धरती पर उपस्थित होकर न केवल अपनी साधना में रत हैं अपितु भगवान बेनीमाधव, भगवान प्रयागराज और मां गंगा, मां जमुना, मां सरस्वती के सानिध्य में संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगा रहे हैं।

संगम में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। मकर संक्रांति पर त्रिवेणी संगम के तट पर लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। सुबह से सगम के घाटों पर भारी भीड़ नजर आ रही है। अब तक लाखों लोग पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।

Advertisement

 माघ मेला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

एसपी माघ मेला नीरज पांडे ने कहा, "मकर संक्रान्ति का स्नान कल भी काफी लोगों ने किया। करीब 85 लाख लोगों ने स्नान किया था। आज भी सुबह से काफी भीड़ चल रही है। इसको देखते हुए काफी सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। कोहरा भी काफी बढ़ गया है जिसको देखते हुए पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है ताकि कोई रास्ता न भटके। सतत निगरानी की जा रही है.."

देश के विभिन्न कोनों से आए कल्पवासी, साधु-संत और नागा सन्यासी सहित लाखों श्रद्धालु संगम में पुण्य स्नान कर रहे हैं। मेला प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं को मजबूत किया हुआ है, ताकि यहां आने वाले किसी भी श्रद्धालु को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

यह भी पढ़ें:Rashifal: इन राशि के लोगों की पलटने वाली है किस्मत,किसे रहना होगा सतर्क?

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 15 January 2026 at 10:05 IST