अपडेटेड 30 April 2025 at 14:31 IST

गोरखपुर में 'छोटे कृष्ण' से मिले CM योगी, गोद में लेकर खूब किया दुलार; VIDEO VIRAL

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर में अनोखा अंदाज देखने को मिला। यहां उनकी मुलाकात 'छोटे कृष्ण' से हुई।

Follow : Google News Icon  
CM Yogi
CM Yogi | Image: x

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर में अनोखा अंदाज देखने को मिला। यहां उनकी मुलाकात 'छोटे कृष्ण' से हुई। बच्चे को देखते ही CM योगी ने उसे गोद में उठा लिया और उसे खूब दुलार किया।

सीएम योगी ने गोरखपुर में 'छोटे कृष्ण' से मुलाकात की। बच्चे ने बिल्कुल भगवान कृष्ण की तरह कपड़े पहने हुए थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चे पर जमकर प्यार लुटाया। उनके साथ बच्चे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

'नन्हें कृष्ण' से मिले सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में ‘पोषण पखवाड़ा 2025’ में ‘छोटे कृष्ण’ के साथ प्यार भरी बातें कीं। वीडियो में देखने को मिला कि सीएम योगी 'नन्हे कृष्ण'को देख उसे दुलार करने से खुद को रोक नहीं सके। फिर महिला ने बच्चे को सीएम योगी की गोद में दिया।  इसके बाद सीएम योगी ने बच्चे को प्यार से माखन खिलाया। इसके बाद मुख्यमंत्री बच्चे को गोद में लेकर खेलते नजर आए। उनके इस अंदाज को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

बच्चे को गोद में उठाकर किया दुलार

सीएम योगी का एक और वीडियो सामने आया है जहां उन्होंने जनता दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने परिसर में आए नन्हे-मुन्हे बच्चों से मुलाकात की और हमेशा की तरह उन्हें टॉफी बांटी। इस बीच उनकी नजर एक छोटे से बच्चे पर पड़ी जिसे उन्होंने गोद में उठा लिया। उन्होंने बच्चे पर प्यार लुटाया और हाथ में टॉफी थमाई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

Advertisement

बता दें कि सीएम योगी को अक्सर बच्चों से मुलाकात करते देखा जाता है। इस दौरान वह उनसे खूब बातचीत करते और उन्हें टॉफी-चॉकलेट बांटते देखे जाते हैं। उनका यह अंदाज खूब पसंद किया जाता है। 

यह भी पढे़ं: नेटवर्क बनाना, रास्ते बताना; पहलगाम हमले में फारुख अहमद का नाम, खुले राज
 

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 30 April 2025 at 14:31 IST