अपडेटेड 30 April 2025 at 11:25 IST

ओवरग्राउंड वर्करों का नेटवर्क बनाया, पहाड़ों की डगर-डगर को समझा और... ; पहलगाम हमले में फारुख अहमद का नाम, खुले कई राज

एनआईए सूत्रों के मुताबिक, संदिग्ध आतंकी फारुख अहमद ने पहलगाम हमले के लिए ओवरग्राउंड वर्करों का नेटवर्क तैयार किया था, जिन्होंने FT यानी हमले में शामिल पाकिस्तान

Follow : Google News Icon  
Pahalgam terrorist Farooq Ahmed
Pahalgam terrorist Farooq Ahmed | Image: R Bharat/ANI

Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान को जवाब देने की तैयारियों के बीच पहलगाम हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। एनआईए के हाथ ऐसी जानकारी लगी है, जो बेहद अहम है। पहलगाम आतंकी हमले में एक शख्स फारुख अहमद का नाम सामने आया है। जांच एजेंसियों ने फारूक अहमद की डिटेल खंगाली तो कई चीजों से पर्दा हट गया।

एनआईए सूत्रों के मुताबिक, संदिग्ध आतंकी फारुख अहमद ने पहलगाम हमले के लिए ओवरग्राउंड वर्करों का नेटवर्क तैयार किया था, जिन्होंने FT यानी हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकियों की मदद की। फारुख लश्कर का टॉप कमांडर है और POK में छुपा बैठा है। पिछले दो सालों में इसी आतंकी के ओवरग्राउंड वर्कर की मदद से कई आतंकी हमले अंजाम दिए गए और सबसे कायराना पहलगाम आतंकी हमला है। ये भी खुलासा हुआ है कि आतंकी फारूक पाकिस्तान के तीन सेक्टर से कश्मीर में घुसपैठ कराता है और इसके पास घाटी के पहाड़ी रास्तों की बहुत अच्छी जानकारी है।

आतंकी का घर कुछ दिनों पहले सुरक्षाबलों ने जमींदोज किया

कुपवाड़ा के रहने वाले इस आतंकी का घर कुछ दिनों पहले सुरक्षाबलों ने जमींदोज किया था। NIA सूत्रों का कहना है कि 1990 से 2016 तक ये लगातार पाकिस्तान और भारत आता जाता रहा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इसके कई साथियों को हिरासत में लिया गया है। पिछले दो सालों से ये सिक्योर्ड ऐप के जरिए पाकिस्तान में बैठकर अपने नेटवर्क के लोगों से बात करता है।

22 अप्रैल को हुआ पहलगाम में आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हमला हुआ। आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया, जो पहलगाम के पास बैसारन घाटी में घूमने आए थे। आतंकवादियों ने 26 निर्दोष और निहत्थे लोगों को मारा, जिसमें अधिकतर हिंदू थे। दावा किया गया कि आतंकवादियों ने धर्म पूछकर लोगों को गोली मारी थी। 16 के करीब लोग इस आतंकी हमले में घायल हुए।

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बड़ी हलचल, पाकिस्तान से तनाव के बीच पीएम मोदी सीसीएस समेत 4 बैठक करेंगे

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 30 April 2025 at 11:25 IST