अपडेटेड 18 April 2025 at 09:19 IST
'हमारे CM शेर हैं, नाम से कांपते हैं दंगाई...', मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर ममता बनर्जी पर बरसीं योगी की मंत्री; कह दी बड़ी बात
यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करत हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री शेर हैं। शेर को क्या गीदड़ घेर सकते हैं।
- भारत
- 3 min read

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की घटना के बाद ममता बनर्जी लगातार सवालों के घेरे में हैं। BJP बंगाल में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रही है और आरोप लगा रहा है कि मुख्यमंत्री दंगाइयों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है। अब योगी की एक और मंत्री ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। साथ ही CM योगी की तारीफ करते हुए उन्हें शेर बताया है।
यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करत हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री शेर हैं। शेर को क्या गीदड़ घेर सकते हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश में शेरों वाला काम किया है। आज दंगाई उनके नाम से कांपते हैं। दंगाइयों का इलाज केवल डंडा है, उन्हें डंडा ही रास आएगा। वह डंडे के बस में ही रह सकते हैं। कहने के लिए कोई भी कुछ कहे।
हमारे CM शेर हैं, नाम से कांपते हैं दंगाई-गुलाब देवी
संभल पहुंची राज्यमंत्री गुलाब देवी ने आगे कहा कि सीएम योगी ने दंगाइयों का सही इलाज किया है इसीलिए उत्तर प्रदेश शांत है। आज प्रदेश में कोई भी महिला किसी समय कहीं भी जा सकती है। उसे जरा सा भी संकोच नहीं है, भय नहीं है। पश्चिम बंगाल की मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर गुलाब देवी ने कहा कि वहां दंगाइयों को डर नहीं हैं। बंगाल की मुख्यमंत्री को समझना होगा कि दंगाइयों का इलाज डंडे से हो सकता है। जैसे योगी दंगाइयों का इलाज करते हैं उससे दूसरे राज्य को भी सिखना चाहिए।
गुलाब देवी ने ममता बनर्जी को दी सलाह
बता दें कि मुर्शिदाबाद, हुगली, 24 परगना और मालदा जिलों में बीते दिनों वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुआ है। मर्शिदाबाद में हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल बताए जा रहे हैं। हिंसा की घटना पर सीएम योगी ने भी कहा था कि दंगाइयों का उपचार डंडा है और ये बिना डंडा के मानेंगे नहीं। लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं। अब योगी की मंत्री ने भी दंगाइयों से सख्ती से निपटने की बात कही है।
Advertisement
मर्शिदाबाद जाएंगे राज्यपाल
इधर शुक्रवार, 18 अप्रैल को बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। पिछले सप्ताह मर्शिदाबाद में हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई, कई घायल हो गए और विभिन्न संपत्तियों को नुकसान हुआ, जिसके बाद प्रभावित क्षेत्र में पुलिस, त्वरित कार्रवाई बल और केंद्रीय बल की तैनाती करनी पड़ी। अब राज्यपाल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
यह भी पढे़ं: एक्शन में रेखा सरकार, रात 11 से सुबह 3 बजे तक चला रात्रि गश्त अभियान
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 18 April 2025 at 09:19 IST