अपडेटेड 21 April 2025 at 09:18 IST

कुशीनगर हादसे पर CM योगी ने जताया दुख, शादी से लौट रहे परिवार के 6 सदस्यों की दर्दनाक मौत, 2 लोग गंभीर घायल

Kushinagar Accident: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक शादी की खुशी मातम में बदल गई। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में बारात से लौट रहे परिवार की कार पेड़ से टकरा गई।

Follow : Google News Icon  
CM yogi on terrorism
CM योगी | Image: Republic

Kushinagar Accident: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक शादी की खुशी मातम में बदल गई। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में बारात से लौट रहे परिवार की कार पेड़ से टकरा गई, जिससे छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के आठ लोग कार में सवार थे, जब उनकी तेज रफ्तार कार नेबुआ नौरंगिया थाने के भुजौली चौराहे पर अचानक पेड़ से जा टकराई। हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Image

कार को काटकर शवों को बाहर निकाला

हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने गैस कटर और ग्राइंडर मशीन की मदद से कार को काटकर उसमें फंसे शवों और घायलों को बाहर निकाला। स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं, और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। उन्होंने प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज का निर्देश देने के साथ मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता देने की बात कही है। कुशीनगर के SP संतोष कुमार मिश्र ने पुष्टि की कि हादसे में छह लोगों की मौत और दो के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। इस घटना के बाद कुछ समय तक हाईवे पर ट्रैफिक भी बाधित रहा। इस हादसे ने एक खुशहाल पल को मातम में बदल दिया, और एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया कि तेज रफ्तार और लापरवाही की कीमत कितनी भयावह हो सकती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : Today Weather: दिल्ली से यूपी तक गर्मी का तांडव, पारा होगा 41 के पार

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 21 April 2025 at 09:05 IST