अपडेटेड 21 April 2025 at 07:40 IST
Today Weather: दिल्ली से यूपी तक गर्मी का तांडव, पारा होगा 41 डिग्री के पार, जानिए कब मिलेगी राहत
Today Weather Update 21st April 2025: पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी है। इस बीच दिल्ली में सिताम ढाने वाली गर्मी पड़ रही है।

Today's Weather Update: देश में कहीं बारिश हो रही है तो कहीं भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। उत्तर भारत के कई राज्य लू की चपेट में हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश और लैंडस्लाइड होने की वजह से सैकड़ों लोग बेघर हो चुके हैं। यहां आसमान से बरस रही बारिश लोगों के लिए आफत बन चुकी है। अब मौसम विभाग ने उत्तर भारत के अन्य राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। उनका कहना है कि इस हफ्ते दिल्ली एनसीआर से लेकर यूपी, बिहार, हरियाणा जैसे प्रदेशों में पारा 40 डिग्री के पार जा सकता है। जिससे लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि आज किस राज्य का मौसम कैसा रहने वाला है।
दिल्ली में मौसम
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भयंकर गर्मी पड़ने की बात कही है। ये सप्ताह दिल्लीवालों के लिए सितमभरा साबित हो सकता है। आलम ये है कि आईएमडी ने इस हफ्ते दिल्ली का पारा 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने की बात कह डाली है। उनका मानना है कि शुक्रवार को दिल्ली का पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। ऐसे में दिल्लीवालों को भीषण गर्मी के प्रकोप के लिए सावधान हो जाना चाहिए।
यहां होगी बारिश
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आने वाले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। पश्चिम बंगाल के गंगा वाले हिस्से, झारखंड के पूर्वी जिले, दक्षिण-पूर्वी बिहार, उत्तरी ओडिशा, सिक्किम, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और केरल में भी आंधी-तूफान के साथ-साथ बारिश देखने को मिल सकती है।
यूपी-पंजाब का मौसम
मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ने की बात कही है। मौसम विभाग ने बताया कि इन राज्यों में 21 अप्रैल को 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान चलने की भी संभावना है। यह बेहद गर्म हवा होगी जिस कारण लू का खतरा रहेगा। ऐसे में लोगों को यहां घरों से बाहर निकलते समय अधिक सावधानी बरतनी चाहिए।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 21 April 2025 at 07:40 IST