अपडेटेड 4 May 2025 at 15:21 IST
भारत-नेपाल बॉर्डर पर फिर गरजा CM योगी का बुलडोजर, अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई; अवैध मदरसे ध्वस्त
भारत-नेपाल सीमा पर अवैध मदरसों के खिलाफ सीएम योगी कड़ा एक्शन ले रहे हैं। अब तक सैंकड़ों अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है।
- भारत
- 2 min read

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भारत-नेपाल बॉर्डर पर अवैध अतिक्रमण को लेकर लगातार एक्शन ले रही है। CM योगी के आदेश के बाद अवैध कब्जे पर बुलडोजर एक्शन जारी है। नेपाल बॉर्डर से सटे श्रावस्ती में जिले में रविवार को फिर बड़ी कार्रवाई हुई। यहां 4 अवैध मदरसों को मिट्टी में मिला दिया गया। वहीं, भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा के आखिरी बिरई गांव में अवैध मदरसे को सील कर दिया गया।
भारत-नेपाल सीमा पर अवैध मदरसों के खिलाफ सीएम योगी कड़ा एक्शन ले रहे हैं। अब तक सैंकड़ों अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है। सीएम योगी का बुलडोजर एक्शन रविवार को भी जारी रहा। सरकार सीमा सुरक्षा और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह एक्शन ले रही है। इस कड़ी में 4 मई को श्रावस्ती की जमुनहा, भिनगा तहसीलों में अवैध मदरसों को ध्वस्त किया गया।
श्रावस्ती जिले में अवैध मदरसों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
अवैध अतिक्रमण व अवैध मदरसों पर योगी सरकार की बुलडोजर रविवार को भी गरजा। नेपाल बॉर्डर से सटे जिले श्रावस्ती में फिर बड़ी कार्रवाई हुई। श्रावस्ती की जमुनहा, भिनगा तहसीलों में अवैध मदरसों पर बुलडोजर चला दिया गया।
इन अवैध मदरसों पर चला बुलडोजर
- ग्राम कुंडा में शासकीय भूमि पर बने अवैध मदरसा इस्लामिया अरबिया तलिमुल कुरआन
- ग्राम इमलिया करनपुर दारुल उलूम गरीब नवाब खा ए मुस्तफा
- ग्राम खलीफतपुर में रिजविया गौसिया उलूम की ध्वस्तीकरण कार्रवाई की गई
- ग्राम बन्ठिहवा में मदरसा दारुल उलूम अहले सुना गौस-ए- आजम के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई
बिरई गांव में अवैध मदरसा सील
वहीं, भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा के आखिरी बिरई गांव में अवैध मदरसे को सील किया गया। लगातार दूसरे दिन बहराइच जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर लगातार भारत ने गस्त और चेकिंग बढ़ा दी है। सुरक्षा की दृष्टि से मदरसों की भूमिका ठीक नहीं बताई जा रही है। तहसील नानपारा और मिहींपुरवा में अब तक कुल 117 अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 4 May 2025 at 15:21 IST