अपडेटेड 4 May 2025 at 14:08 IST
जम्मू-कश्मीर के रामबन में रविवार, 4 मई को बड़ा हादसा हो गया। यहा बैटरी चश्मा के पास सेना की एक गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन जवान की मौत हो गई। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सेना का काफिला उधमपुर से श्रीनगर जा रहा था और काफिले की एक गाड़ी गहरी खाई में गिर गई।
रविवार को सेना का एक काफिला उधमपुर से श्रीनगर जा रहा था। रामबन के पास काफिले की एक गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। सेना की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर रामबन में बैटरी चश्मा के पास करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। घटना के समय गाड़ी में कितने लोग सवार थे, इसकी फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। मगर घटनास्थल से तीन जवानों के शव बरामद किए गए हैं।
SHO, बटोटे पुलिस स्टेशन, विक्रम परिहार ने बताया कि रामबन के बैटरी चश्मा में सेना का एक ट्रक 200-300 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिससे तीन सैनिकों की जान चली गई। पुलिस, SDRF, सेना और स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान चलाया। ट्रक काफिले के साथ जम्मू से श्रीनगर जा रहा था और मृतकों को रामबन जिला अस्पताल लाया जा रहा है।
घटना की जानकार मिलते ही सिविल पुलिस और रामबन त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और घटनास्थल पर बचाव अभियान शुरू किया। गाड़ी में चालक और जवान सवार थे। घटनास्थल से तीन जवानों के शव बरामद किए गए हैं। मृतक जवानों की पहचान अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर के रूप में हुई है। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
सेना, पुलिस, SDRF और स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बता दें कि इससे पहले 4 पहले 4 जनवरी को बांदीपोरा जिले में सेना की एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया था। इस हादसे में 4 जवानों की मौत हुई थी। 2 जवान गंभीर रूप से घायल थे। ट्रक में 6 जवान ही सवार थे।
पब्लिश्ड 4 May 2025 at 13:44 IST