अपडेटेड 5 November 2025 at 15:01 IST

UP: CM योगी ने मुख्तार जैसे माफियाओं से खाली कराई गई भूमि पर बने 72 फ्लैट गरीबों को किया आवंटित, कहा- उस समय के सत्ताधारी इनके सामने घुटने...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ऐतिहासिक कदम उठाते हुए माफिया से मुक्त कराई गई जमीन पर बने फ्लैटों का आवंटन पत्र गरीबों को सौंपा।

Follow : Google News Icon  
Allotment of flats in lucknow by cm yogi
CM योगी ने गरीबों को आवंटित किए फ्लैट | Image: X/ANI

कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। राजधानी लखनऊ में बुधवार को CM योगी ने माफिया से मुक्त कराई गई जमीन पर बने फ्लैटों का आवंटन पत्र गरीबों को सौंपा। जियामऊ और डालीबाग क्षेत्र में स्थित एकता वन में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री ने फ्लैटों के आवंटन पत्र सौंपे।

इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, हमारा उद्देश्य इस भूमि से माफियाओं को हटाना और यहां गरीबों के लिए घर बनाना था। अपराधी किसी के नहीं हैं। ये हर गरीब का शोषण करते हैं। व्यापारी का अपहरण करके प्रॉपर्टी बनाते हैं और इनके गुर्गे दहसत फैलाते हैं। सीएम योगी ने साफ कह दिया कि यदि कोई गरीबों की जमीन पर कब्जा करेगा या सार्वजनिक भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर समाज को डराने-धमकाने का काम करेगा, तो उसे लेने के देने पड़ेंगे।

उत्तर प्रदेश में माफिया गिरी नहीं चलेगी-CM योगी

सीएम योगी ने आगे कहा, "जब मुझे उत्तर प्रदेश की सेवा का मौका मिला, तो मैंने तय किया था। UP की छवि बदलना हैं, जो इन माफियाओं से सहानभूति रखते हैं। वो अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं। मैं साफ-साफ शब्दों में कह देता हूं, जो लोग माफिया को शागिर्द बनाते हैं, उनकी कब्र पर फातिहा पढ़ते हैं और गरीबों का शोषण करवाते हैं, उनके लिए यह सबक है। अब उत्तर प्रदेश में ऐसा नहीं चलेगा।"

पूर्व DGP ने मुख्तार पर कार्रवाई करने पर क्या हुआ था?

वहीं, पूर्व DGP और राज्यसभा सांसद बृजलाल ने इस मौके पर कहा, एक समय था जब प्रदेश में पुलिस और प्रशासन माफिया के हिसाब से काम करता था। जो पुलिस अधिकारी माफिया के हिसाब से नहीं चलता था पहले उसको रहने नहीं दिया जाता था। माफिया मुख्तार अंसारी पर कार्यवाही करने वाले DSP को उस फटकार लगाई गई थी। पूर्व की सरकारों में माफियाओं पर रेड करने में एसपी डरते थे।

Advertisement

कृष्णानंद राय पर 600 गोलियां चलाई गई थी- बृजलाल 

पूर्व DGP ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कृष्णानंद राय पर 600 गोलियां चलाई गई थी, जिसमे 67 गोलियां उनको लगी थी। इस प्रदेश में पहले माफियाओं का कब्जा था। सीएम योगी के प्रयास से आज माफिया खत्म हो गए। कुछ माफिया ऊपर चले गए कुछ भाग गए कुछ जेल में है कुछ माला जप रहे हैं। आज माफियाओं से जमीन खाली कराकर गरीबों को दी जा रही है। जब कानून व्यवस्था अच्छी होती है तो प्रदेश में विकास होता है। सपा सरकार में रंगदारी ली जाती थी अपहरण उद्योग चलता था। आज सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी में 40 लाख करोड़ का निवेश आ रहा है।

यह भी पढ़ें: ललन सिंह ने अपने ऊपर हुई FIR पर दी सफाई, चुनाव आयोग को लेकर कही बड़ी बात

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 5 November 2025 at 15:01 IST