अपडेटेड 5 November 2025 at 13:06 IST

'गरीबों को धमका कर कोई वोट नहीं ले सकता, मैं वोटरों को हिम्मत...,' ललन सिंह ने अपने ऊपर हुई FIR पर दी सफाई, चुनाव आयोग को लेकर कही बड़ी बात

केंद्रीय मंत्री और JDU नेताउर्फ ललन सिंह ने उनकी टिप्पणी को लेकर FIR दर्ज होने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिस वीडियो की बात हो रही है उसे अगर कोई पूरा सुनेगा तो सच्चाई पता चल जाएगी।

Follow : Google News Icon  
Lalan Singh
Lalan Singh | Image: ANI
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

केंद्रीय मंत्री और JDU नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है। ललन सिंह ने JDU उम्मीदवार और बाहुबली अनंत सिंह की गिरफ्तार के बाद मोकामा में प्रचार का जिम्मा थामा। मगर प्रचार के दौरान का उनके एक भाषण पर आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग ने एक्शन लिया। आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में चुनाव आयोग के निर्देश पर पटना जिला प्रशासन ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया। अब इस पूरे विवाद पर ललन सिंह की प्रतिक्रिया आई है।

बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले, जेडीयू नेता राजीव रंजन उर्फ ​​ललन सिंह ने बुधवार को पार्टी उम्मीदवार अनंत सिंह के समर्थन में आयोजित एक रोड शो के दौरान दिए गए अपने विवादित बयान पर सफाई दी। उन्होंने दावा किया कि वीडियो का केवल एक हिस्सा ही वायरल हुआ है और यह उनके बयान के पूरे संदर्भ को नहीं दर्शाता है। न्यूज एजेंसी ANI के साथ बातचीत में ललन सिंह ने मोकामा में क्या हुआ था, पूरी बात बताई।

FIR पर ललन सिंह की पहली प्रतिक्रिया

ललन सिंह ने उनकी टिप्पणी को लेकर FIR दर्ज होने पर कहा, “चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है। हम सब चुनाव आयोग का सम्मान करते हैं। जिस वीडियो की बात हो रही है उसे अगर कोई पूरा सुनेगा तो पता चलेगा कि RJD ने जो ट्वीट किया है वो भ्रामक है। जिस गांव का ये वीडियो है वहां राजद के एक दबंग नेता रहते हैं, वो गरीबों को डरा धमका कर बूथ पर जाने नहीं देते। मैंने यही कहा है कि अगर ये नेता गरीबों को डराएं तो गांव के लोग उनको घेरकर बंद कीजिए। अगर वो मतदान के लिए जाना चाहें तो मतदान केंद्र पर मतदान कराके उन्हें फिर से घर पर रहने के लिए मजबूर कीजिए। गरीबों को धमका कर कोई वोट नहीं ले सकता।”

गरीबों को धमकाकर वोट नहीं ले सकते-ललन सिंह

उन्होंने आगे कहा कि अगर ये नेता वोट देने के लिए बाहर जाना चाहते हैं, तो उन्हें मतदान केंद्र तक ले जाया जाना चाहिए और उसके बाद उन्हें अपने घरों के अंदर ही रहने के लिए मजबूर किया जाना चाहिए। कोई भी गरीबों को धमकाकर उनका वोट नहीं ले सकता। शिवनार की रैली में दिया गया मेरा पूरा बयान यही है। उसी दिन, मोकामा स्थित चुनाव कार्यालय में, मैंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मोकामा नगर परिषद के अंतर्गत वार्ड संख्या 15-27 में लोग वोट के लिए गरीबों को धमका रहे हैं?

Advertisement

चुनाव आयोग पर ललन सिंह ने क्या कहा?

ललन सिंह ने दावा किया कि गरीब हमारे मतदाता हैं, नीतीश कुमार के मतदाता। क्या हम अपने मतदाताओं की रक्षा और प्रोत्साहन नहीं करेंगे? केंद्रीय मंत्री ने आगे जोर देकर कहा कि अगर भारत के चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत कोई प्राथमिकी दर्ज की जाती है, तो वह चुनाव आयोग के फैसले का सम्मान करते हैं। नीतीश कुमार के शासन में कानून का राज है। हम सभी कानून का सम्मान करते हैं।" इसलिए, अगर चुनाव आयोग के निर्देश पर मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, तो मैं इसका सम्मान करता हूं।

ललन सिंह के किस वीडियो पर मचा बवाल

बता दें कि ललन सिंह के प्रचार के वीडियो को RJD ने अपने X हैंडल पर शेयर कर कार्रवाई की मांग की थी। वीडियो में, JDU नेता ने कथित तौर पर समर्थकों से विपक्षी दलों के कुछ दबंग नेता को चुनाव के दिन वोट देने के लिए अपने घरों से बाहर निकलने से रोकने का आग्रह किया, यहां तक ​​​​कि सुझाव दिया कि उन्हें वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर ले जाया जाना चाहिए। 
 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bihar: प्रशांत किशोर को लगा बड़ा झटका, संजय सिंह ने थामा BJP का दामन

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 5 November 2025 at 13:06 IST