अपडेटेड 19 February 2025 at 16:11 IST
'बड़ा हसीन है इनकी जबान का जादू, लगाके आग...', जब CM योगी ने शायरी से किया कटाक्ष; विरोधी भी कहने लगे- वाह महाराज जी वाह
Uttar Pradesh News: सीएम योगी ने आरोप लगाए कि कई घटनाओं को महाकुंभ से जोड़कर दुष्रचार किया जा रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने शायरी से सपा पर हमला बोला।
- भारत
- 2 min read

CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के नेताओं को अपने ही अंदाज दिया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी महाकुंभ के विषय पर चर्चा के दौरान अपनी बात रख रहे थे और कहा कि 56 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री ने विपक्ष के सवालों का ऐसा जवाब दिया कि विरोधी भी खुद वाहवाही करने लगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ से लौटकर जाने वाले श्रद्धालुओं की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर दुख जताया। समाजवादी पार्टी पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि जो घटना के शिकार हुए हैं, हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। पीड़ित परिवारों के प्रति भी हमारी संवेदना है और सरकार उनके साथ खड़ी है, लेकिन इस पर राजनीति करना कितना उचित है यही प्रश्न है। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाए कि कई घटनाओं को महाकुंभ से जोड़कर दुष्रचार किया जा रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने शायरी से समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष किया।
CM योगी ने विधानसभा में पढ़ी शायरी
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में कहा- 'बड़ा हसीन है उनकी जबान का जादू, लगा के आग बहारों की बात करते हैं। जिन्होंने रात में चुन-चुनकर बस्तियों को लूटा, वही नसीबों के मारों की बात करते हैं।' सीएम योगी आदित्यनाथ की शायरी सुनने के बाद विधानसभा में सामने बैठे विरोधी दल के सदस्य भी वाहवाही करने लगे थे। एक सदस्य को कहते सुना गया- ‘वाह महाराज जी वाह।’
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'मेरी इच्छा थी कि महाकुंभ के आयोजन के दौरान एक दिन हम सत्र का आयोजन प्रयागराज में ही क्यों ना करें, लेकिन मुझे मालूम था कि सपा इसका विरोध करेगी। सपा किसी अच्छे काम का कभी समर्थन नहीं कर सकती।' सीएम योगी ने ये भी बताया कि महाकुंभ के आयोजन से पहले उसकी तैयारियों को लेकर विशेष सत्र में चर्चा की बात आई थी, लेकिन समाजवादी पार्टी के नेताओं ने उस दौरान हंगामा किया। मुख्यमंत्री ने सदन में बारी-बारी से उन नेताओं का भी नाम लिया, जिन्होंने महाकुंभ को लेकर आपत्तिजनक और दुष्प्रचार वाले बयान दिए।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 19 February 2025 at 14:32 IST