अपडेटेड 23 June 2025 at 10:43 IST
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि वैसे तो एक सख्त राजनेता की बनी हुई है, लेकिन जब भी वो बच्चों से मुलाकात करते हैं तो उनका अलग अंदाज देखने मिलता है। सीएम योगी अक्सर ही बच्चों को टॉफी-चॉकलेट बांटते हैं और उनके साथ प्यारी-प्यारी बातें करते हैं। एक बार फिर ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्ची ने मुख्यमंत्री से स्कूल में एडमिशन कराने की गुहार लगाई। इसके बाद सीएम ने बच्ची से मुस्कुराते हुए बातें करते नजर आए। दोनों की बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अक्सर ही 'जनता दर्शन' लगाकर लोगों की समस्याएं सुनते हैं। आज (23 जून) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में जनता दर्शन किए और लोगों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान एक बच्ची उनसे स्कूल में दाखिला कराने की मांग करते लगीं।
वीडियो में सीएम योगी को बच्ची से पूछते देखा जा सकता है, "तू स्कूल नहीं जाना चाहती।" इस पर उसने कहा, "नहीं, स्कूल जाना चाहती हूं। आप स्कूल में मेरा एडमिशन करा दो।" इसके बाद मुख्यमंत्री ने पूछा, "कौन-सी क्लास में?" इस पर बच्ची ने किसी स्कूल का नाम लिया। तो उन्होंने फिर वही सवाल किया। बच्ची ने कहा, "नाम नहीं पता न मुझे।" फिर सीएम ने कहा, "10वीं में कराएं या 11वीं में।" मुख्यमंत्री की ये बातें सुन बच्ची मुस्कुराने लगी।
इसके बाद सीएम योगी ने अधिकारियों को बच्ची का एडमिशन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, "हर हाल में इसका एडमिशन हो जाएं।" उन्होंने बच्ची से कहा, "घबराओ नहीं, स्कूल में एडमिशन हो जाएगा, ठीक है।"
बच्ची का नाम वाशी है, जो मुरादाबाद की रहने वाली है। सीएम योगी संग मुलाकात और बातचीत पर उसने खुशी जाहिर की। वाशी ने कहा, ""मैं योगी जी से मिली। मैंने उनसे कहा कि मेरा दाखिला स्कूल में करवा दें। उन्होंने कहा कि वे करवा देंगे। उन्होंने मुझे बिस्किट और चॉकलेट दी।"
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ आज काशी के दौरे पर रहेंगे। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। यहां उनके साथ सीएम योगी के अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय भी मौजूद रहेंगे। अमित शाह यहां मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
पब्लिश्ड 23 June 2025 at 10:43 IST