अपडेटेड 20 October 2025 at 10:36 IST
Ayodhya: दिवाली पर CM योगी ने निषाद और मलिन बस्तियों में बांटी मिठाई और फल, बच्चों को दिए तोहफे, बोले- साफ सफाई देखकर अच्छा लगा
CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अयोध्या में निषाद और मलिन बस्तियों का दौरा किया और वहां के निवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं।
- भारत
- 2 min read

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अयोध्या में निषाद और मलिन बस्तियों का दौरा किया और वहां के निवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से मिठाइयां और फल भी बांटे और बच्चों को दिवाली के तोहफे दिए।
सीएम योगी ने दीपोत्सव के दौरान स्वच्छता और एकता के प्रति शहर की प्रतिबद्धता पर भी बात की और कहा- “मैं यहां दिवाली के अवसर पर सभी बहनों और भाईयों को दिवाली की शुभकामनाएं देने और राज्य सरकार की ओर से उन्हें मिठाई बांटने आया हूं। ये दिवाली आपके लिए मंगलमय हो और दिवाली जैसा उत्साह और उमंग आपके बीच निरंतर मिलता रहे”।
सीएम योगी ने अयोध्या में बांटी मिठाई
सीएम योगी ने अपने संबोधन में आगे कहा- ‘ये कामना के साथ आज मुझे सुबह इस बस्ती में आने का सौभाग्य मिला, मुझे अच्छा लगा कि आपका मोहल्ला बहुत साफ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर भारतीय को स्वच्छता के प्रति आग्रही बनाया है, उन्हें कहा कि स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे’।
उन्होंने आगे कहा- 'जो पूरे नगर को साफ करते हैं, अगर उनका मोहल्ला ही स्वच्छ ना हो, तो लोग स्वाभाविक रूप से सवाल करेंगे, लेकिन आपने अपने मोहल्ले, इस छोटी सी बस्ती को साफ सुथरा रखा है। आप सबको इसके लिए बधाई देता हूं और आपका अभिनंदन करता हूं'।
Advertisement
‘आज शाम आतिशबाजी करेंगे’
सीएम योगी ने कहा कि ‘मैंने अभी हनुमान गढ़ी और राम जन्मभूमि मंदिर का दौरा किया है। उसके बाद मैं आपके बीच आया हूं। बधाई हो, आप सभी लोग दिवाली का प्रसाद और उपहार लेकर जरूर जाइए। दिवाली के मौके पर, आप आज शाम आतिशबाजी करेंगे, लेकिन सावधानी और सतर्कता के साथ करें। आपको अपना ध्यान रखना है और यह भी सुनिश्चित करना है कि किसी और को चोट ना पहुंचे। हर घर में एक दीया जलना चाहिए क्योंकि वह दीया भी अयोध्या का प्रतीक बन जाएगा’।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 20 October 2025 at 10:36 IST