अपडेटेड 27 August 2025 at 14:06 IST

'2047 में आत्मनिर्भर भारत चाहिए, विकास का रास्ता आंगनबाड़ी और गांव से होकर जाता है', 2,425 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र बांटकर बोले CM योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है, बुधवार को उन्होंने चिकित्सा सेवाओं के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोला।

Follow : Google News Icon  
CM Yogi Adityanath distributes appointment letter
CM योगी ने युवाओं को दिया बड़ा तोहफा | Image: ANI

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के युवाओं को आज, 27 अगस्त को बड़ा तोहफा दिया। लखनऊ के लोकभवन सभागार में आयोजित एक समारोह में सीएम योगी ने नवनिर्वाचित 2,425 मुख्य सेविकाओं और 13 फार्मासिस्टों नियुक्ति पत्र सौंपा। पिछले दो दशकों में विभाग में यह सबसे बड़ा नियुक्ति कार्यक्रम है।

योगी सरकार प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए मिशन रोजगार चला रही है। इसके तहत बुधवार को चिकित्सा सेवाओं के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इन सभी मुख्य सेविकाओं का चयन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने सेविकाओं की तुलना यशोदा मैया से की।

सीएम योगी ने सौंपे नियुक्ति पत्र

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, सरकार का कर्तव्य है कि वह देश और प्रदेश के युवाओं के सपनों को साकार करने का अवसर दे। लेकिन जब युवाओं के साथ जाति-धर्म के आधार पर भेदभाव होता है, तो नुकसान केवल युवाओं का नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र का होता है। पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा, पिछले 20 वर्षों में प्रदेश में यही होता था-नियुक्तियों के समय भेदभाव और बंदरबांट की जाती थी। हमने सोचा प्रदेश के जर्जर स्कूल भवनों को शिफ्ट करना चाहिए,क्योंकि एक राज्य में ऐसी घटना हो चुकी थी, लेकिन बीमार मानसिकता के दलों ने इसको कठघरे में खड़ा किया। 

विपक्ष पर सीएम योगी का तंज

सीएम योगी ने आगे कहा, पहले प्रदेश बीमारू नहीं था, बल्कि नेतृत्व करने वालों की मानसिकता बीमार थी। लेकिन अब पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ नियुक्तियां की जा रही हैं। अब नियुक्तिया जिले या जाति के आधार पर नहीं, बल्कि योग्यता के आधार पर दी जाती हैं। वहीं, चयनित अभ्यर्थियों से सीएम योगी ने कहा कि यदि आप ईमानदारी और कठिन परिश्रम के साथ काम करेंगे, तो सफलता अवश्य मिलेगी। इसलिए, अभ्यर्थियों का यह कर्तव्य है कि वे बिना किसी भेदभाव के अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ निभाएं।

Advertisement

आत्मनिर्भर भारत का रास्ता आंगनबाड़ी से होकर जाता है-सीएम योगी

सीएम योगी ने सेविकाओं की तुलना मां यशोदा से करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी में मुख्य सेविकाओं की जिम्मेदारी मां यशोदा की तरह है। जिस तरह मां यशोदा ने बच्चों का पालन पोषण किया वैसे ही आपकी भी जिम्मेदारी है कि आंगनबाड़ी केंद्रों की देखरेख करें। याद रखें कि जब भी भगवान श्रीकृष्ण का नाम आता है मां यशोदा का भी नाम आता है। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि 2047 में आत्मनिर्भर भारत चाहिए, विकास का रास्ता आंगनबाड़ी और गांव से होकर जाता है। पीएम मोदी ने देशवासियों को 2047 का लक्ष्य दिया है। वर्ष 2047 में ऐसा भारत चाहिए जो विकसित हो, आत्मनिर्भर हो, दुनिया को मार्ग दिखाना वाला हो। ऐसे भारत के निर्माण का रास्ता आंगनबाड़ी केंद्रों से होकर जाता है, गांव से होकर जाता है, गलियों से होकर जाता है। 

यह भी पढ़ें; निक्की की हत्या के बाद विपिन ने सबसे पहले क्या किया?

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 27 August 2025 at 14:06 IST